मुख्यमंत्री योगी पहुंचे औरैया, 688 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

ओरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर

Auraiya: यूपी के औरैया जनपद में पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी वंदन विशाल महिला सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे , महिला कल्याण मंत्री समेत इटावा और कन्नौज सांसद समेत विधायक , राज्यसभा सांसद भी रही मौजूद। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम मंच पर पहुंचकर सम्मेलन में आई महिलाओं और बेटियों का अभिवादन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदवासियों को लगभग 688 करोड़ की लागत की योजनाओं की सौगात दी।

Read more: दिल्ली मे OYO होटल मे मिला प्रेमी युगल का शव

नारी वंदन महासम्मेलन का आयोजन

यूपी के औरैया जनपद में ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान में विशाल पांडाल में नारी वंदन महासम्मेलन का आयोजन हुआ। आयोजन में आई लगभग 25 हजार से अधिक महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिवादन किया और सरकार की योजनाओं से रूबरू कराया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव चिंतित रहते

नारियों महिलाओं और बेटियों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव चिंतित रहते है। इसीलिए नई संसद बनाकर सबसे पहला बिल महिलाओं के लिए पारित करवाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर पहुंचकर महिलाओं के अभिवादन के बाद सबसे पहले बच्चों को अन्नप्राशन करवाया इसके उपरांत आवास योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाबी छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट तथा अन्य योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को चेक के प्रदान की।

योगी आदित्यनाथ ने संबोधन करते हुए बताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा स्वावलंबन को लेकर के सजक और चिंतित रहते हैं। देश को 100 सालों में नई संसद मिली जिसमें सबसे पहली महिला अधिनियम पारित किया गया। आज चाहे पुलिस विभाग को या शिक्षा का क्षेत्र हो या कोई भी क्षेत्र हो सभी जगह महिलाओं और बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर मिला है। पुलिस विभाग में आज महिलाओं की संख्या पहले की अपेक्षा चार गुना अधिक है। इसके साथ ही साथ बेटियों के जन्म लेते से लेकर उनकी शादी तक का खर्चा सरकार के द्वारा उठाए जा रहा है। इन सभी की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया ।

बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार सबका साथ और सब का विकास का नारा नहीं देती, बल्कि करके भी दिखती है। देश के यहशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज यूपी में नहीं बल्कि भारत में भी बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं। पहला त्यौहार आते थे तो लोगों को भाई लगता था कि कहा कर्फ्यू लगेगा कहां बवाल होगा ? लेकिन अब सभी त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाए जाते हैं और जो सीधे रास्ते पर नहीं आते हैं। उनको सीधे करने का रास्ता भी हम लोग जानते हैं।

688 करोड़ की योजनाओं से लाभान्वित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वासियों को 688 करोड़ की योजनाओं से लाभान्वित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया जनपद के बिधूना तहसील क्षेत्र में स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए, रेल विभाग, जल निगम, निर्माण खंड, चिकित्सा विभाग, राज्य परिवहन निगम, प्राविधिक शिक्षा, राजस्व विभाग पशुपालन, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, महिला कल्याण विभाग, पंचायत राज विभाग समेत 238 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग , पंचायत राज ,विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग चिकित्सा विभाग , राजस्व विभाग , निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग ,गृह विभाग , शिक्षा विभाग , पंचायत राज विभाग , राजस्व विभाग गृह विभाग समेत 448 करोड़ की योजनाओं का शीलान्यास किया।

Read more: PM Modi ‘मेरी माटी मेरा देश’ के कार्यक्रम में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि करेंगे अर्पित

विपक्षी दलों पर निशाना भी साध गए

वही अपने भाषण के बीच बीच में योगी आदित्यनाथ विपक्षी दलों पर निशाना भी साध गए , बोले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास को सार्थक किया है जबकि पूर्व में परिवारवाद और जातिवाद प्रभावी था , आज जनता सुरक्षित है , बहू बेटियां सुरक्षित है ।वही पहले त्यौहार आने से पहले लोग होते थे भयभीत लेकिन सरकार के बाद दंगाइयों की हिम्मत नही हुई किसी भी त्यौहार पर कोई दंगा कर सकें सभी शांति पूर्ण तरीके से होते त्यौहार 2017 से पिछले सरकार में जो भी हुआ लेकिन 2017 के वाद सोचना पड़ता था सभी शांति पूर्ण तरीके से मानते त्यौहार ।

प्रभु राम का आर्शीवाद बरसता रहे

वही राम मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर कहा दीपावली के दिन से हम लोग दीप उत्सव के के कार्यक्रम में हम लोग जुड़ेंगे। यह प्रोग्राम जब तक चलता रहेगा जबतक राम जी मंदिर में विराज मान नही हो जाए रावण पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान श्री राम का आगमन अयोध्या हो जाता है। पूरे भारत वर्ष में जब तक आगमन नही हो जाता जब तक चलता है। 500 वर्षों का बाद यह दीपावली का महोत्सव आ रहा है ।22 जनवरी को माननीय प्रधान मंत्री जी के केकमलों के द्वारा यह आयोजन सफल होगा सभी जनपदों के लोग ले जाकर राम भक्तों के दर्शन करा सकेंगे। औरैया के सभी घरों में सभी के घरों प्रभु राम का आर्शीवाद बरसता रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन में आई सभी महिलाओं का अभिवादन करते हुए कानपुर हुए रवाना।

Share This Article
Exit mobile version