मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर प्रभारी ने गंगा गौशाला में गायों को उढांये कंबल..

Mona Jha
By Mona Jha

मथुरा संवाददाता : प्रताप सिंह

  • पत्रकारों का किया सम्मान, सुरक्षा और पेंशन की भी हुई चर्चा

मथुरा। वृंदावन परिक्रमा मार्ग मोर कुटी स्थित जानकी गार्डन के पीछे गंगा गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष बाबा रामकिंकर दास महाराज के सानिध्य में शनिवार को मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लोक भवन लखनऊ के प्रभारी उपनिदेशक डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री ने गौ माताओं को पटका पहनाकर पूजा अर्चना की इस दौरान 72 गायों को ठंड से बचने के लिए कंबल उड़ाए गौशाला के संस्थापक बाबा रामकिंकर दास महाराज ने मुरलीधर शास्त्री को पटका पहनाकर उनका जोरदारी से स्वागत किया उपनिदेशक डा मुरलीधर सिंह शास्त्री ने कहा की ब्रज के कण कण में राधा रानी का वास है।

Read more : Riteish Deshmukh के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें..

Read more : डंपर ने रोडवेज बस में मारी टक्कर, बस चालक समेत तीन यात्री घायल

गंगा गायत्री गीता हम सबकी प्राण है

गौ माता की पूजा करने से 33 कोटि देवताओं की पूजा हो जाती है, गौ गंगा गायत्री गीता हम सबकी प्राण है ,आवारा पशु गाय सड़कों पर ना डोलें इसके लिए सरकार प्रयासरत है, गायों का संवर्धन शुरक्षा हो बायो गैस उर्वरकों व कंडे का प्रयोग किया जाए सरकारी योजनाओं का लाभ मिले पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाएगा।

बीमा पेंशन योजना आगे बढ़ाई जाएगी श्री शास्त्री 1990 में 6 माह के लिए जिला सूचना अधिकारी मथुरा रहे हैं ,इस दौरान इस्कॉन के सुरपति दास महाराज, अंत: कृष्ण दास महाराज, साध्वी श्री राधिका दीदी कथा व्यास, अनुराधा दीदी, पंडित उत्तम शर्मा, आचार्य राधावल्लभ पुरोहित, गनेश कुमार माहौर, राजकुमार गुप्ता, दीपक चतुर्वेदी, सुखबीर चौधरी, चोखेलाल माहौर,सुदामा बाबा, सुभाष ठाकुर, कन्हैया आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version