विक्की कौशल(Vicky Kaushal) की स्टारर फिल्म छावा (Chhava) 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग दी। फिल्म ने पहले दिन ₹33.1 करोड़ की कमाई की, जो इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग रही। दर्शकों को विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ फिल्म में विनीत कुमार सिंह की भी जबरदस्त एक्टिंग ने प्रभावित किया। खासकर विनीत कुमार की भूमिका, जिसमें उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज के ‘माथे का तिलक’ की भूमिका निभाई, काफी सराही जा रही है।
Read More:Urfi Javed के ब्राइडल लुक ने जीता फैंस का दिल, गुलाबी लहंगे में खूबसूरती का चलाया जादू
विनीत कुमार सिंह की शानदार पहचान
विनीत कुमार सिंह, जो कि अभिनेता और लेखक दोनों हैं, मुक्काबाज फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनका करियर 2002 में फिल्म पिताह से शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने बॉम्बे टॉकीज, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन वह उतनी पहचान नहीं पा सके जितनी उन्हें मिलनी चाहिए थी। अब छावा में उन्हें कवि कलश की भूमिका में बहुत सराहना मिल रही है, और इस फिल्म के बाद उन्हें खुशी है कि अब लोग उनका नाम जानने के लिए सवाल नहीं करेंगे।

क्लाइमैक्स में दी दिल छूने वाली परफॉर्मेंस
छावा के क्लाइमैक्स में विक्की कौशल और विनीत कुमार सिंह के बीच एक बेहद भावुक और काव्यात्मक सीन है, जो दर्शकों को रुला देता है। इस सीन में विक्की का किरदार, छत्रपति संभाजी महाराज, विनीत के किरदार, कवि कलश से संवाद करते हुए कहता है, “तुम नमक नहीं चंदन हो कवि, तुम तिलक हमारे माथे का।” यह सीन इतना इमोशनल है कि इसे देखने वाले दर्शक अपने आंसू रोक नहीं पाते। सोशल मीडिया पर यह सीन वायरल हो गया है, और विनीत कुमार की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है।
Read More:Chatori Rajani के 17 साल के बेटे तरण जैन का निधन, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं

नेटिजन्स ने विनीत कुमार सिंह की परफॉर्मेंस को लेकर कई सकारात्मक टिप्पणियां की हैं। एक यूजर ने लिखा, “विनीत बेहद टैलेंटेड हैं, लेकिन बॉलीवुड में नेपोटिज्म के चलते उनका टैलेंट अनदेखा किया गया।” वहीं एक और यूजर ने कहा, “वह कड़ी मेहनत करने वाले एक्टर हैं और अपनी कड़ी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहे हैं।”
फिल्म की खास बातें
छावा एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है और इसे दिनेश विजान की प्रोडक्शन कंपनी, मैडोक फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया गया है। छावा दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है और विक्की, अक्षय, और विनीत की परफॉर्मेंस को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।