Chhattisgarh: देश में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन लगातार जारी है।बीते 21 मई को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के चीफ एक करोड़ का इनामी नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू उर्फ गगन्ना को मार गिराया था।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर एक्शन जारी है। गुरुवार को नेशनल पार्क के जंगलों में फिर एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के CC मेम्बर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को ढेर कर दिया है। सुधाकर नक्सलियों के शिक्षा विभाग का इंचार्ज था और इस पर एक करोड़ का ईनाम था।नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम आंध्र प्रदेश के चिंतापालुदी का रहने वाला था।
Read More: Raipur Road Accident: छठी कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की ट्रक-ट्रेलर टक्कर में 13 की मौत, 12 घायल
1 करोड़ का इनामी नक्सली नरसिम्हाचलम मुठभेड़ में ढेर
इससे पहले 21 मई को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के चीफ एक करोड़ का इनामी नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू उर्फ गगन्ना को मार गिराया था।बशव राजू के ऊपर ही देशभर में नक्सल संगठन के संचालन की जिम्मेदारी थी।कहा जा सकता है कि,अबूझमाड़ में नक्सलवाद को गहरी चोट सुरक्षाबलों ने बुधवार की इस मुठभेड़ के जरिए पहुंचाई है।
नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार बरामद
बताया जा रहा है कि,CC मेम्बर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम तीन राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में मोस्ट वांटेड नक्सली था।इससे पहले बीते 23 मई को बीजापुर में 87.50 लाख रुपए के इनामी 20 माओवादियों समेत कुल 24 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर मुख्यधारा में वापस लौटने का फैसला किया था।इस कदम को नक्सल विरोधी अभियान की सफलता माना जा रहा है।बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह से मुठभेड़ जारी है जहां नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों को एक ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुआ है।मुठभेड़ में नक्सलियों के ढेर होने की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
Read More: CG Board Result 2025:छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी … ऐसे करें चेक