Narayanpur Police-Naxal Encounter:छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर अबुझमाड़ के इलाके में पुलिस के जवान और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो रही है। दोनों और से लगातार फायरिंग भी हो रही है।

वहीं बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के शव को बरामद किया गया है। हालांकि अधिकारी अभी सिर्फ मुठभेड़ की पुष्टि कर रहे हैं। इसके अलावा नक्सलियों को जवानों ने चारों ओर से घेराबंदी की है। एसपी नारायणपुर प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
Read more : Encounter: राजौरी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर,तीन दहशतगर्द ढेर
रुक-रुककर हो रही फायरिंग

बता देम कि ये मुठभेड़ नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर हो रही है।जिले की सीमा पर माड के जंगल में सुबह करीब 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम शामिल है। गोलीबारी में किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है।
Read more : Uttarakhand में Monkeypox अलर्ट: लक्षण चेचक जैसे, छींकने-खांसने से फैलता है वायरस
एक सप्ताह से लगातार हो रही हत्या

वहीं पिछले हफ्ते से माओवादियों ने बीजापुर में हत्याओं का सिलसिला जारी रखा है। सोमवार को उन्होंने एक युवक की हत्या कर दी। उस पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया गया। पीड़ित का शव माओवादी पर्चे के साथ बरामद किया गया और भैरमगढ़ क्षेत्र समिति के माओवादियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली। पीड़ित की पहचान माडवी सीटू के रूप में हुई है, जिसे शनिवार को अगवा किया गया था और बाद में वरिष्ठ माओवादी कमांडरों द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने से पहले उसे ‘जन अदालत’ में पेश किया गया था।
अब तक कुल 170 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके

पुलिस अधीक्षक ने कहा, “इस आत्मसमर्पण के साथ ही इस साल अब तक जिले में कुल 170 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इसके अलावा, इसी अवधि में जिले में 346 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।”
“नक्सलियों की सरेंडर पॉलिसी को और बेहतर करना है”
आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी हाल ही में कहा था कि वे नक्सलवाद खत्म करने और नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने के लिए नई नीति पर काम कर रहे हैं। इस दौरान राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी 27 अगस्त को कहा था कि नक्सलियों की सरेंडर पॉलिसी को और बेहतर करना है, सुविधाओं को जोड़ना है।हम चाहते हैं और सुविधाएं देकर उनका जीवन व्यवस्थित करें।