Chhatarpur Accident: यूपी के 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल… बागेश्वर धाम जा रहे थे सभी लोग

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
छतरपुर में भीषण हादसा!

Chhatarpur Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के रहने वाले सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो झांसी-खजुराहो हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से टकरा गया। टकराने के बाद ऑटो सड़क पर पलट गया और उसके कई टुकड़े हो गए।

Read more: Raebareli News: आज रायबरेली पहुंचेंगे Rahul Gandhi, अर्जुन पासी के परिवार से करेंगे मुलाकात

बागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु

हादसा छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की टैक्सी के ट्रक से टकराने के कारण हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह पिचक गया और ट्रक को भी भारी नुकसान पहुंचा। ट्रक नंबर PB13BB 6479 और ऑटो नंबर UP95 AT2421 के बीच भिड़ंत कदारी गांव के पास हुई। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थिति भयावह थी। ऑटो में फंसी लाशें खून से सनी हुई थीं और राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो में लगभग 15 लोग सवार थे। टक्कर लगने से सभी लोग सड़क पर गिर गए, जिससे कई लोगों के सिर फटने और अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई। इस हादसे में मारे गए लोगों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

Read more: Kolkata Rape Case: सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, आरोपी के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए CBI को मिली अनुमति

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। शवों को निकालने के लिए ऑटो को काटना पड़ा। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से छतरपुर अस्पताल भेजा गया। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ओवरलोडिंग और तेज गति को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। हादसे के बाद, लोगों ने मौके पर जुटकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायल यात्रियों को समय पर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और स्थानीय निवासियों के प्रयासों से तत्काल राहत पहुंचाई गई। लेकिन, हादसे के दृश्य और मृतकों की संख्या ने पूरे क्षेत्र में शोक और गुस्सा पैदा कर दिया है।अस्पताल जाकर अधिकारियों ने घायलों का हल चल लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Read more: Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुबह-सुबह भूकंप कांपी धरती, सहमे लोग लोग घरों से निकले बाहर

Share This Article
Exit mobile version