Chhaava Box Office Collection Day 52: विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ सिनेमाहॉल में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने सिनेमाघरों में 50 दिनों का शानदार सफर पूरा किया है और अब यह फिल्म नए सिरे से अपने कमाई के आंकड़ों को और बढ़ा रही है। फिल्म के फैंस लगातार सिनेमाहॉल में आ रहे हैं, यही कारण है कि फिल्म की कमाई अभी भी जारी है और नए रिकॉर्ड बन रहे हैं।
Read More: Chhaava Box Office Collection: ‘छावा’ और L2: Empuraan ने तोड़े रिकॉर्ड, सलमान की Sikandar हुई फ्लॉप?
612 करोड़ के पार टोटल कलेक्शन
‘छावा’ ने अब तक 52 दिनों में 609.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस कमाई में हिंदी और तेलुगु दोनों वर्जन का योगदान है। तेलुगु वर्जन ने केवल 3 हफ्तों में यह कमाई की है, क्योंकि तेलुगु वर्जन को हिंदी वर्जन के चार हफ्ते बाद रिलीज किया गया था। 50वें और 51वें दिन फिल्म की कमाई क्रमशः 55 लाख और 90 लाख रुपये रही थी। अब 52वें दिन की कमाई ने फिल्म का टोटल कलेक्शन 612.11 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है।
छावा ने तोड़े कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड
फिल्म ‘छावा’ ने 52वें दिन कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। 52वें दिन तक फिल्म ने जो कमाई की है, वह कुछ बड़ी फिल्मों के 8वें हफ्ते की टोटल कमाई से भी ज्यादा है। उदाहरण के तौर पर, ‘गदर 2’ की 8वें हफ्ते की पूरी कमाई 55 लाख रुपये थी, जबकि ‘छावा’ ने केवल 52वें दिन 81 लाख रुपये कमाए हैं। इसके अलावा, ‘आरआरआर’ के हिंदी वर्जन की 8वें हफ्ते की कुल कमाई 80 लाख रुपये थी, जो ‘छावा’ के आज की कमाई से कम है।
फिल्म ‘छावा’ ने कितनी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े,
- गदर 2 – 55 लाख (8वें हफ्ते की पूरी कमाई)
- आरआरआर – 80 लाख (8वें हफ्ते की हिंदी वर्जन से पूरी कमाई)
- एनिमल – 20 लाख (52वें दिन की कमाई)
- जवान – 13 लाख (52वें दिन की कमाई)
- पुष्पा 2 – 45 लाख (52वें दिन सभी भाषाओं से हुई कमाई)
- स्त्री 2 – 90 लाख (52वें दिन की कमाई)
- पठान – 20 लाख (52वें दिन की कमाई)
- कल्कि – 6 लाख (52वें दिन सभी भाषाओं से हुई कमाई)
- बाहुबली 2 – 1.4 करोड़ (8वें हफ्ते में हिंदी से कमाई, जिसे ‘छावा’ ने 8वें हफ्ते की शुरुआत के दो दिनों में ही पार कर लिया)
- 2.0 – 3 लाख (8वें हफ्ते की कुल कमाई)
फिल्म ‘छावा’ का निर्माण और कास्ट
फिल्म ‘छावा’ की कहानी संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने प्रमुख भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये था, और यह अब तक अपने बजट से भी कहीं अधिक कमा चुकी है।
Read More: Sikandar OTT Release: Salman Khan की फिल्म ‘सिकंदर’ ओटीटी पर रिलीज… जानिए कब और कहां देखें फिल्म