Chhaava Box Office Collection Day 43:विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है, और 14 फरवरी को रिलीज के बाद से यह फिल्म अब तक पर्दे पर लगातार धूम मचा रही है। फिल्म का खुमार अब भी सिर चढ़कर बोल रहा है। 43 दिनों बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही है, और इसका असर नई फिल्मों की रिलीज पर भी नहीं पड़ा है।
43 दिनों में किया 585.81 करोड़ रुपए का कारोबार

ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के अनुसार, ‘छावा’ ने पहले पांच हफ्तों में कुल 585.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह आंकड़ा फिल्म के हिंदी और तेलुगु दोनों वर्जन का कलेक्शन जोड़कर है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने छठे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 16.3 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह विक्की कौशल की फिल्म ने छह हफ्तों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 602.11 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
नई फिल्म रिलीज के बावजूद ‘छावा’ ने जारी रखा अपनी शानदार कमाई
27 मार्च को पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एमपुरान’ रिलीज हुई। लेकिन ‘छावा’ की कमाई पर इसका कोई असर नहीं हुआ और यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत स्थिति में बनी रही। ‘एल2: एमपुरान’ की रिलीज के बाद भी ‘छावा’ ने 43वें दिन 1.15 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 603.26 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो कि इसके बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गवाही देता है।
फिल्म की कहानी और कलाकारों की शानदार अभिनय

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित ‘छावा’ संभाजी महाराज की वीरता और संघर्ष पर आधारित फिल्म है। विक्की कौशल ने इस फिल्म में संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसूबाई का भूमिका निभाई है। अक्षय खन्ना ने भी औरंगजेब के रोल में अपने अभिनय से फैंस को प्रभावित किया है। फिल्म में दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा का भी अहम योगदान है, जिन्होंने अपनी भूमिका से फिल्म में गहराई और प्रभाव जोड़ा।
विक्की कौशल के भविष्य के प्रोजेक्ट्स

विक्की कौशल के पास फिलहाल कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें ‘महावतार’ और ‘लव एंड वॉर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। खास बात यह है कि ‘लव एंड वॉर’ का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं, और इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है, और दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। ‘छावा’ की जबरदस्त सफलता यह साबित करती है कि विक्की कौशल की अभिनय क्षमता और फिल्म की कहानी दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रही है।
Read More: Emraan Hashmi: ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर रिलीज, इमरान हाशमी बने आर्मी मैन, कहा…’अब होगा प्रहार’