Chhaava Box Office Collection Day 40:विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार कमाई से इतिहास रच दिया है। यह फिल्म न केवल इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, बल्कि कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है।

रिलीज के 40 दिनों के बाद भी ‘छावा’ की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और फिल्म अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने रिलीज के 40वें दिन यानी छठे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है।
‘छावा’ ने 40वें दिन कितनी कमाई की?

14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘छावा’ वीर संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। फिल्म को 130 करोड़ के बजट में बनाया गया था और अब तक इसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को रिलीज हुए लगभग डेढ़ महीना हो गया है, फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। इस दौरान कई नई फिल्में आईं और चली गईं, लेकिन ‘छावा’ का कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। अब यह फिल्म अपने छठे हफ्ते में पहुंच चुकी है और अब भी करोड़ों की कमाई कर रही है।
अब तक के कलेक्शन का आंकड़ा

- पहले हफ्ते में ‘छावा’ ने 219.25 करोड़ रुपये की कमाई की।
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
- तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 84.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
- चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई 55.95 करोड़ रुपये रही।
- पांचवें हफ्ते में फिल्म ने 33.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इसके अलावा, फिल्म ने अपने 36वें दिन 2.1 करोड़ रुपये, 37वें दिन 3.65 करोड़ रुपये, 38वें दिन 4.65 करोड़ रुपये, और 39वें दिन 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की। अब, फिल्म के 40वें दिन का कलेक्शन 1.50 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इसके साथ ही फिल्म की कुल 40 दिनों की कमाई 586.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
‘छावा’ को ‘स्त्री 2’ को मात देने के लिए कितनी और कमाई चाहिए?
‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इसने ‘एनिमल’ (553.87 करोड़), ‘पठान’ (543.09 करोड़), ‘गदर 2’ (525.7 करोड़), और ‘बाहुबली’ (421 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को मात दी है। हालांकि, ‘स्त्री 2’ (597.99 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ने में ‘छावा’ अभी पीछे है। ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ‘छावा’ को 12 करोड़ रुपये की और कमाई की जरूरत है।

हालांकि, अब 30 मार्च को सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसको लेकर काफी बज बना हुआ है। ऐसे में ‘सिकंदर’ के आने से ‘छावा’ की कमाई पर असर पड़ सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘छावा’ ‘सिकंदर’ के सामने कितनी और कमाई कर पाती है और क्या वह ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो पाएगी या नहीं।