Chhaava Box Office Collection Day 38: विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से भी ज्यादा समय से अपना जलवा बरकरार रखा है। फिल्म के रिलीज के 38वें दिन भी इसकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है और अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की किंग बन चुकी है। ‘छावा’ के प्रति दर्शकों का प्यार और इसकी लगातार बढ़ती कमाई यह साबित कर रही है कि फिल्म को जल्द कोई भी चुनौती नहीं देने वाला है। खास बात ये है कि फिल्म अब न सिर्फ हिंदी बल्कि तेलुगू में भी धमाल मचा रही है।
Read More: ‘khatron ke khiladi 15’: 9 साल बाद टीवी पर कमबैक करेगी गोविंदा की भांजी? जानें पूरी खबर
फिल्म के अब तक के कलेक्शन की रिपोर्ट

‘छावा’ ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने 180.25 करोड़ कमाए। तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 84.05 करोड़ और चौथे हफ्ते में 55.95 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म का पांचवें हफ्ते में कलेक्शन 33.35 करोड़ रहा। इन आंकड़ों से साफ है कि ‘छावा’ की कमाई का सिलसिला कभी भी थमने वाला नहीं था। हाल ही में फिल्म के 36वें और 37वें दिन के कलेक्शन भी सामने आए, जिनमें फिल्म ने क्रमशः 2.1 करोड़ और 3.65 करोड़ की कमाई की।
38वें दिन का धमाकेदार कलेक्शन
अब ‘छावा’ के 38वें दिन यानी छठे संडे की कमाई भी सामने आ चुकी है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने इस दिन 4.34 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की 38 दिनों में कुल कमाई अब 583.35 करोड़ रुपये हो चुकी है। इस शानदार कलेक्शन के साथ ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत को और भी मजबूत कर लिया है।
‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए नए रिकॉर्ड

‘छावा’ ने छठे वीकेंड में भी बम्पर कलेक्शन किया है और इसके कलेक्शन में एक बार फिर तेजी देखी गई। 38वें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘छावा’ ने टॉप किया। इसके बाद ‘स्त्री 2’, ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘दृष्यम 2’, और ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्मों का नाम आता है, जिनकी कमाई 38वें दिन क्रमशः 3.23 करोड़, 3.23 करोड़, 1.67 करोड़, और 1.65 करोड़ रुपये रही। ‘छावा’ ने इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया।
‘सिकंदर’ की रिलीज से कम होगी ‘छावा’ की कमाई?

हालांकि, ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है, लेकिन अब सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सिकंदर के लिए दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है, और यह फिल्म ‘छावा’ की कमाई पर असर डाल सकती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सलमान खान की फिल्म के मुकाबले विक्की कौशल की ‘छावा’ कैसे प्रदर्शन करती है और क्या यह फिल्म अपनी कमाई को बनाए रख पाएगी।