महाकाल मन्दिर में आरती के नाम पर भक्तों के साथ ठगी, FIR दर्ज

Mona Jha
By Mona Jha

ujjain News : उज्जैन श्री महाकालेश्वर मन्दिर उज्जैन में शयन आरती के लिए पैसे लेने के प्रकरण में मन्दिर की निजी सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल के 2 गार्डों पर महाकाल थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी तुलेश्वरी साहू ने बताया कि वे अपनी दीदी जानकी और अन्य परिवार के लोगों के साथ महाकाल मन्दिर दर्शन के लिए आई थीं। गत 1 मार्च की रात्रि 10 बजे श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकाल की शयन आरती के लिए मन्दिर के सुरक्षा गार्ड सुनील शर्मा और पंकज कारपेंटर द्वारा शयन आरती करवाने के लिए 500-500 रुपए की राशि ली गई।

Read more : जेल में बंद मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी से मिलने पहुंचे भाई और पत्नी..

आरती दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी

उन्होंने बताया कि दोनों सुरक्षा गार्ड द्वारा शयन आरती दर्शन के नाम पर मेरे साथ 1 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। शिकायतकर्ता तुलेश्वरी साहू की शिकायत पर थाना महाकाल में भारतीय दंड संहिता 1860 के अन्तर्गत धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Read more : फसाड लाइट से रोशन होंगे शहर के प्रमुख मंदिर,पर्यटन विभाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी

प्रशासक ने सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल को दिया नोटिस

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीना ने शयन आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे लेने के प्रकरण में सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब तलब किया है। सीईओ श्री मीना ने बताया कि श्रद्धालुओं से पैसे लेने के प्रकरण में दोनों सुरक्षा गार्डों को पद से पृथक करने की कार्यवाही भी की गई है।

Share This Article
Exit mobile version