Char Dham Yatra: सनातन धर्म की सबसे बड़ी यात्रा चारधाम में लगातार तीर्थ यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। साथ ही श्रद्धालु नया रिकॉर्ड भी बना रहे हैं भक्तों पर मौसम का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
आस्था और श्रद्धा से सरबोर भक्त बाबा के दर्शन व अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए लगातार केदारधाम पहुंच रहे हैं। इस साल चारधाम यात्रा में अभी तक सबसे अधिक भक्तगण बाबा केदारनाथ के धाम में पहुंचे है। तो चलिए जानते हैं चारधाम यात्रा से जुड़ी अहम जानकारी।

दर्शन के लिए पहुंचे भक्त
आपको बता दें कि इस बार केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुले थे जिसके बाद 21 दिनों के भीतर 4.77 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन प्राप्त कर अपनी मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद हासिल किया है।
मौसम के अनुसार करें तैयारी
अगर आप चारधाम यात्रा पर जानें का मन बना रहे हैं तो सेहत को लेकर आपको जागरूक रहना होगा। मौसम में परिवर्तन बड़ी चुनौती बनकर सामने खड़ा है। इसलिए मौसम के हिसाब से अपनी तैयारी पूरी करके ही यात्रा पर जाएं।
श्रद्धालुओं में हो रही बढ़ोत्तरी
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। विशेषकर केदारनाथ धाम आने वाले लोगों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बार चार धाम यात्रा में अभी तक सबसे अधिक भक्तगण बाबा केदार के धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। आपको बता दें कि अब तक 4.77 लाख से भी अधिक श्रद्धालु केदारनाथ बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
गुरुवार 22 मई को 24,158 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन प्राप्त किए। इससे पहले शुरुआती दिनों में 4.50 से अधिक भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई थी। जो भक्तों की आस्था का एक नया रिकॉर्ड बना है। कपाट खुलने के शुरुआत चार दिनों के भीतर ही 1 लाख से अधिक भक्त केदारनाथ धाम पहुंचकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था। बाबा केदारनाथ धाम में अब तक कुल 4.77 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

Read more: Chaturmas 2025: कब से शुरू हो रहा चातुर्मास? जानें इन चार महीनों में क्या करें क्या नहीं