Muzaffarnagar में सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल! धार्मिक टिप्पणी को लेकर भड़के लोग….सड़क पर उतरे लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
मुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा का मामला अभी थमा नहीं कि अब मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में तनाव का माहौल बन गया है. शनिवार की रात एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया. एक समुदाय के खिलाफ की गई धार्मिक टिप्पणी के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इससे नाराज लोग देर रात सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

Read More: Rajasthan के Dholpur में भीषण सड़क हादसा, स्लीपर बस और टेंपो की टक्कर में 11 की दर्दनाक मौत

पुलिस ने स्थिति को संभाला

आपको बता दे कि, मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुढाना थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की गई थी, जिससे तनाव फैल गया. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और विरोध प्रदर्शन को समाप्त कराने में सफल रही. वर्तमान में स्थिति सामान्य है, यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

पुलिस अधीक्षक का बयान

बताते चले कि मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने जानकारी दी कि बुढ़ाना कस्बे के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे एक समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इस सूचना के मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पूछताछ के दौरान अफवाह फैल गई कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है, जिससे स्थिति और बिगड़ने लगी. इस अफवाह के कारण लोग इकट्ठे हो गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर स्थिति को काबू में कर लिया.

इसी कड़ी में आगे आदित्य बंसल ने यह भी स्पष्ट किया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी पुलिस हिरासत में है. लोगों को यह भरोसा दिलाया गया कि कानून व्यवस्था को किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया और भीड़ को शांतिपूर्ण ढंग से तितर-बितर कर दिया.

Read More: PM मोदी आज काशी दौरे पर, 6611 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

अफवाहों से बढ़ा तनाव

इस पूरे विवाद के दौरान सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया था. अफवाह थी कि आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया है, जिसके चलते लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए थे. हालांकि, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाया और यह स्पष्ट किया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

फिलहाल, मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कानून-व्यवस्था पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के कारण पैदा होने वाले तनाव को उजागर किया है, जिसके चलते पुलिस को अलर्ट रहना पड़ रहा है.

Read More: Karwa Chauth 2024: आज देशभर में मनाया जा रहा करवा चौथ का पर्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्रों की जानें पूरी जानकारी

Share This Article
Exit mobile version