Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें 33 वर्षीय भारतीय वायुसेना के जवान विक्की पहाड़े शहीद हो गए.विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर आज छिंदवाड़ा पहुंचा जहां उनके अंति दर्शन के लिए चारों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.स बीच भारतीय वायुसेना के जवान के शहीद होने पर कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने इसे बीजेपी का पॉलिटिकल स्टंट बताया है जिस पर भाजपा नेताओं की ओर से लगातार पलटवार किया जा रहा है।
Read more : नामांकन के बाद कटा धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट,जौनपुर से श्याम सिंह यादव होंगे बसपा प्रत्याशी
जवान की शहादत को कांग्रेस ने बताया पॉलिटिकल स्टंट
चरणजीत सिंह चन्नी ने जवान के शहीद होने पर कहा था…ये स्टंटबाज़ी हो रही है,हमले नहीं हो रहे हैं.जालंधर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया,जब भी चुनाव आते हैं तो ऐसे स्टंट खेले जाते हैं और बीजेपी को चुनाव में जिताने का रास्ता तैयार किया जाता है लोगों को मरवाने और उनकी लाशों पर खेलना भाजपा का काम है.पिछली बार भी ऐसा हुआ था।
Read more : “आज मैं प्रभु जगन्नाथ की धरती पर हूं और आशीर्वाद लेने आया हूं”- ओडिशा में बोले पीएम मोदी
अनुराग ठाकुर ने माफी मांगने की मांग की
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है,ये एक घटिया बयान है जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है.सेना को मजबूत करने के बजाय उन्होंने 10 साल तक दलाली की पुलवामा के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की तब भी इन लोगों ने संसद हमले के आरोपी की फांसी रोकने के लिए दोपहर 2:30 बजे सुनवाई की.उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग को पार्टी में शामिल कर लिया है.अक्साई चीन का क्षेत्र, कुछ हिस्सा श्रीलंका ने ले लिया है…आज कांग्रेस कहती है कि,परमाणु ऊर्जा से चलने वाले हथियारों को नष्ट कर देना चाहिए……सीएम चन्नी केवल कुछ दिनों के लिए सीएम थे और वो भ्रष्टाचार में शामिल थे,अब कांग्रेस के पास देने के लिए ऐसे बयान हैं।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेतृत्व से चरणजीत सिंह चन्नी के इस बयान पर सैनिकों का अपमान करने के लिए देशवासियों से माफी मांगने को कहा है।
Read more : नामांकन के बाद कटा धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट,जौनपुर से श्याम सिंह यादव होंगे बसपा प्रत्याशी
रविशंकर प्रसाद ने दिया कड़ा जवाब
वहीं बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने भी चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है और कहा कि,पीएम मोदी की सरकार आतंकवादियों के खिलाफ खड़ी रहती है.ये लोग आतंकवादियों के पक्ष में बोल रहे हैं….राहुल गांधी ने उरी और बालाकोट के बाद सबूत मांगे थे और कहा था कि,शहादत पर ये लोग राजनीति करते हैं,ये लोग आतंकवादियों के साथ समझौता करते हैं PFI के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं क्योंकि इनको वोट बैंक चाहिए…जिसने ऐसा किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।