UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024, 17 और 18 फरवरी को होनी है.लेकिन इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुछ परीक्षा सेंटरों के पते में बदलाव किए है. यूपी के पांच शहरों कौशांबी, गाजियाबाद, सीतापुर, संभल और लखीमपुर खीरी में स्थित जिन पांच परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया गया है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई हैय परीक्षी देने जाने से पहले एक बार जरुर लिस्ट देख ले.
read more: ‘विकास के नाम पर सारी चीजें अडानी को सौंपी जा रही’ बिहार से Rahul Gandhi का केंद्र सरकार पर वार
कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने आवेदन किए
बता दे कि यह परीक्षा राज्य के 75 जिलों में होगी. जिसके लिए 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. अगर कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पाया जाएगा तो उस पर राष्टीय सुरक्षा कानून लगाया जाएगा. यूपी पुलिस भर्ती के लिए कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने आवेदन किए है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक व दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
देखें किन केंद्रो में हुए संशोधन
लखीमपुर खीरी
पहले एग्जाम सेंटर का पता- कृषक समाज इंटर कॉलेज, देवकली रोड, लखीमपुर खीरी
सुधार के बाद एग्जाम सेंटर सही पता- कृषक समाज इंटर कॉलेज, फत्तेपुर, लखीमपुर खीरी
कौशांबी
पहले एग्जाम सेंटर का पता- हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी, महोबा
सुधार के बाद एग्जाम सेंटर सही पता- हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी, कौशांबी
संभल
पहले एग्जाम सेंटर का पता- एमजीएम डिग्री कॉलेज, चंदौसी, संभल
सुधार के बाद एग्जाम सेंटर सही पता- एमजीएम डिग्री कॉलेज, संभल
गाजियाबाद
पहले एग्जाम सेंटर का पता- रायल ए.जे. इंस्टीट्यूट, पिनकोड – 201013
सुधार के बाद एग्जाम सेंटर सही पता- रॉयल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एनएच 24, डासना, गाजियाबाद पिन कोड – 201015
सीतापुर
पहले एग्जाम सेंटर का पता- आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तारिनपुर
सुधार के बाद एग्जाम सेंटर सही पता- आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, करसाला रोड, नेपलापुर, सीतापुर
समय से पहले पहुंच जाएं सेंटर
आपको बता दे कि उम्मीदवार समय से पहले ही सेंटर पर पहुंच जाए. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक व दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। ध्यान दें कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही सभी परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे. वहीं बताते चले कि समय सीमा पूरा होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को गेट की अनुमति नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों की आंखों की स्कैनिंग भी होगी इसलिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले पहुंचने को कहा गया है।
read more: राजकोट के मैदान पर Ravindra Jadeja का जमकर चला बल्ला,स्टार ऑलराउंडर की लिस्ट में बनाई अपनी जगह