लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem
लखनऊ: केजीएमयू के हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) में बड़े पैमाने पर आउटसोर्सिंग कैशियर के पटल परिवर्तन कर दिए गए हैं। इससे कर्मचारियों में खलबली मच गई है। वहीं केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि एचआरएफ की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
एचआरएफ की व्यवस्थाओं को दुरुस्त…
एचआरएफ काउंटर में मरीजों को 50 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाएं एवं सर्जिकल सामान मिलता है। केजीएमयू में भर्ती व ओपीडी मरीजों के लिए करीब 15 काउंटर हैं। इनमें 30 आउटसोर्सिंग कैशियर तैनात हैं। इन कर्मचारियों के पटल परिवर्तन कर दिए गए हैं।
केजीएमयू एचआरएफ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। डॉ विजय कुमार ने बताया कि एचआरएफ की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए पटल परिवर्तन किए गए हैं। क्योंकि कई कर्मचारी एक ही काउंटर पर वर्षों से तैनात थे।
अचानक बदलाव का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ सकता है…
कर्मचारियों का कहना है कि बिना किसी खास वजह के पटल परिवर्तन कर दिया गया है। नई जगह काम करने में अड़चन आएगी। क्योंकि एचआरएफ में मरीजों का दबाव अधिक रहता है। अचानक बदलाव का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ सकता है। बिल काटने समेत दूसरे काम में देरी हो सकती है।