NDA में लौटे चंद्रबाबू नायडू, BJP,टीडीपी और जन सेना के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha News 2024:देश में आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त बचा है,लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.ऐसे में बीजेपी अपनी कमजोर कड़ी को और ज्यादा मजबूत करने की होड़ में लग गई है और लोकसभा चुनाव 2024 में 400 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए एनडीए का विस्तार करने की कोशिश में जुटी है.जिसके लिए भाजपा ने आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी और जन सेना पार्टी के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है.जिसे लेकर कई दिनों से अंदेशा लगाया जा रहा था।अब भाजपा चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी और पवन कल्याण की पार्टी जन सेना ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया है.तीनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर भी सहमति बन गई है और जल्द ही उसकी घोषणा की जा सकती है.इसी कड़ी में शनिवार को तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करते हुए कहा कि, भाजपा, टीडीपी और जन सेना पार्टी के बीच चुनाव में गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है।

Read More:भाजपा ने जारी की MLC उम्मीदवारों की लिस्ट,UP में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को मिला टिकट

17 सीटों पर TDP और 6सीटों पर BJP लड़ेगी चुनाव

चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई.इसमें बातचीत के बाद तीनों पार्टियों के बीच समझौता हुआ.जिसके बाद सूत्रों से पता चला कि,जहां बाजेपी आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटो में से 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी.वहीं टीडीपी ने भी स्पष्ट कर दिया कि,वो राज्य में प्राथमिक विपक्षी पार्टी है.इस पर एक फॉर्मूला तैयार किया गया,जिसके मुताबिक टीडीपी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा को 6 सीटें दी जाएंगी.वहीं जन सेना पार्टी बाकी के दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Read More:Jorhat में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी बोले,”गाली के जवाब में पूरा देश कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार”

पीएम मोदी संग गुंटूर की रैली करेंगे चंद्रबाबू

पीएम मोदी इस समय देश के अलग अलग क्षेत्रो का दौरा कर रहे है.ऐसे मे खबर है कि,पीएम मोदी 17 मार्च को तेलंगाना के गुंटूर जिले में एक बड़ी संयुक्त रैली करने वाले हैं.जिसमें सूत्रों से पता चला है कि,पीएम मोदी के इस रैली में टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे.हालांकि, अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Share This Article
Exit mobile version