चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने Chandrababu Naidu,पवन कल्याण ने ली मंत्री पद की शपथ

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Chandrababu Naidu: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) चीफ एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. ये नायडू का चौथा कार्यकाल होगा. विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने नायडू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार के साथ-साथ कई अन्य नेता शामिल रहे.

Read More: ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज..देखने को मिलेगा लव ट्रायंगल

पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली

आपको बता दे कि चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. ​​​​​चंद्रबाबू नायडू की सरकार में डिप्टी सीएम को मिलाकर 23 मंत्री हैं. TDP से 19, पवन कल्याण समेत जनसेना से 3 और भाजपा से एक मंत्री है. एक पद खाली रखा गया है. चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी के महासचिव नारा लोकेश को भी चंद्रबाबू नायडू सरकार में मंत्री बनाया गया है.

17 नए चेहरों को मौका मिला

इनके अलावा टीडीपी आंध्र प्रदेश अध्यक्ष के. अत्चन्नायडू और जनसेना पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नादेंडला मनोहर भी कैबिनेट में हैं. टीडीपी के मंत्रियों में 17 नए चेहरों को मौका मिला है. जनसेना पार्टी के तीन मंत्री पवन कल्याण, नादेंडला मनोहर और कंडुला दुर्गेश हैं, जबकि बीजेपी के कोटे से सत्य कुमार यादव एकमात्र मंत्री हैं. चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में तीन महिलाएं हैं. एन मोहम्मद फारूक के रूप में एक मुस्लिम चेहरे को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

Read More: 2 सीटों से हुई थी शुरुआत..13 दिनों में गिरी थी सरकार..फिर कैसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी BJP?

चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को 135 सीटें मिली

लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हुए थे.जिसमें तेलुगू देशम पार्टी ने जनसेना और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. तीनों दल ने मिलकर जगन मोहन रेड्डी की सरकार को बुरी तरह हराया. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में NDA को 175 में से 164 सीटों पर जीत मिली. चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को 135 सीटें, पवन कल्याण की जनसेना को 21 और भाजपा को 8 सीटें मिली हैं. वहीं जगन मोहन रेड्डी की YSRCP को सिर्फ 11 सीटों पर ही जीत मिली. कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुला.सूबे में सीएम का नाम रिजल्ट के बाद से ही तय माना जा रहा था.

Read More: फतेहपुर लोकसभा सीट पर VVPAT पर्चियों की गिनती कराने की मांग,मतगणना के दौरान गड़बड़ी होने का लगाया आरोप

Share This Article
Exit mobile version