बंगाल की खाड़ी में बन रहा उच्च चक्रवात का आसार,ओडिशा में बदला मौसम का मिजाज चली तेज हवाएं….

Mona Jha
By Mona Jha

Bengal Weather:बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र की सक्रियता धीरे-धीरे अब बढ़ रही है जिसके कारण ओडिशा में हवाओं की तेज रफ्तार भी दिखाई देगी..इस सक्रियता के कारण ओडिशा के कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान भी जताया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि,कम दबाव के क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह तक बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर दबाव में बदलाव देखा जा सकता है.इससे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक दबाव पहुंच सकता है.इसके साथ ही….ओडिशा में भी तेज रफ्तार की हवाएं बह सकती हैं और कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।

Read More:BJP कहती है कि वो संविधान को खत्म कर देगी, दिल्ली में बोले राहुल गांधी

आपको बता दें कि,बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र इन दिनों तेजी से सक्रिय हो रहा है.मौसम विभाग के मुताबिक क्षेत्र में सक्रिय कम दबाव के कारण गुरुवार के मुकाबले बुधवार को हवा की गति थोड़ी तेज देखने को मिल रही है.इसके परिणामस्वरुप अब ये और भी अधिक तेज हो रहा है।मछुआरों को सलाह दी गई है कि,वे 23 मई से बंगाल की मध्य खाड़ी और 24 से उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाएं.समुद्र में मौजूद मछुआरों को 23 मई से पहले तट पर लौटने की सलाह दी गई है।

Read More:Bengaluru के इन बड़े होटलों को मिला धमकी , मौके पर पहुंची पुलिस

ओडिशा के कई भागो में बारिश की संभावना

ओडिशा के कई भागों में बारिश की संभावना बनी हुई है.अनुमान है कि कम दबाव के क्षेत्र शुक्रवार तक बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर दबाव के रूप में बदल सकते हैं.इसके बाद उत्तर-पूर्व दिशा में डिप्रेशन बढ़ने और हवाओं के तेज होने की भी संभावना जताई जा रही है। इस प्रभाव से बालेश्वर और भद्रक जिलों में 25 और 26 मई को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है.25 मई को तटीय और अंदरुनी ओडिशा में बारिश हो सकती है. 26 मई को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

Read More:छठे चरण के मतदान में मेनका गांधी,कृपाशंकर सिंह,जगदंबिका पाल, निरहुआ,जैसे बड़े चेहरों की किस्मत का होगा फैसला….

चक्रवात का ओडिशा में नहीं होगा ज्यादा असर

राहत की बात ये है कि,चक्रवात का ओडिशा में ज्यादा असर नहीं दिखाई देगा. इस स्थिति में दबाव और तेज हो जाएगा.ऐसे में 25 तारीख की शाम तक उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी के अनुसार ओडिशा पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा….इससे 25 मई को भद्रक और बालेश्वर जिलों में बारिश होने की संभावना है…मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि,एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

Share This Article
Exit mobile version