Champions Trophy 2025 IND vs NZ: भारत ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने 25 साल पुराना हिसाब भी बराबर किया, जब न्यूजीलैंड ने 1999 में भारत को हराया था। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए, जिसे भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर पार कर लिया। इस जीत ने भारत को 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया।
रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। रोहित ने बताया कि इस मैच में उन्होंने अपने स्वाभाविक खेल से थोड़ा अलग खेला और आक्रामक बल्लेबाजी की, जो उनकी आदत नहीं थी। उन्होंने कहा, “टीम की जरूरत के हिसाब से मैंने अपना खेल बदला। आक्रामकता मेरा नैचुरल खेल नहीं है, लेकिन इस मैच में मुझे ऐसा खेलना था।” उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए उन्हें टीम मैनेजमेंट का पूरा समर्थन मिला।
टीम मैनेजमेंट का समर्थन महत्वपूर्ण
रोहित ने कहा कि उन्होंने इस नए अंदाज में बल्लेबाजी करने से पहले राहुल द्रविड़ (भारत के पूर्व कोच) और गौतम गंभीर से सलाह ली थी। उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से अलग तरीके से खेल रहे थे, और अब परिणाम उनके पक्ष में आ रहे हैं। रोहित ने कहा, “हमने इस टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला और मुझे खुशी है कि परिणाम हमारे पक्ष में आया।”
‘पिच को समझना और उस पर खेलना जरूरी था’

रोहित ने यह भी बताया कि पिच को समझना और उस पर खेलना जरूरी था। उन्होंने कहा, “हम यहां दुबई में पहले भी खेल चुके हैं और पिच का व्यवहार समझ लिया था। मुझे हमेशा से कदमों का इस्तेमाल करना पसंद है। हालांकि कुछ बार मैं आउट भी हो गया, लेकिन मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इससे मुझे आजादी मिली और चीजें आसान हो गईं।”
क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में सुबह से ही उत्साह था। जैसे ही मैच की शुरुआत हुई, लोग टीवी से चिपककर मैच का लुत्फ उठाने लगे। न्यूजीलैंड के 251 रन बनाने के बाद भारत ने शुरुआत की और रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लोगों का उत्साह और बढ़ गया। हालांकि, शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गिरने के बाद कुछ चिंता जरूर हुई, लेकिन जैसे-जैसे रन बनते गए, उत्साह और बढ़ता गया। भारत के जीतने के बाद लोगों ने जश्न मनाया और पटाखे फोड़े।
होटलों और क्लबों में जश्न
भारत की जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने घरों में ही नहीं, बल्कि होटलों, रेस्तरां और क्लबों में भी उत्सव मनाया। शहर के प्रमुख होटलों जैसे होटल माया, होटल अंबेसडर, होटल प्लाजा और होटल प्रेसीडेंट में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। यहां लोगों ने टीम इंडिया की शानदार जीत का आनंद लिया और जश्न मनाया।