राम मंदिर के गर्भगृह में पानी टपकने की खबरों पर चंपतराय ने दी सफाई

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
चंपत राय

Ayodhya: राम मंदिर की छत से कथित तौर पर बारिश के पानी के टपकने का मामला बीते कुछ दिनों से लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर विपक्ष ने मंदिर निर्माण में घोटाले का आरोप भी लगाया. लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी ऐसी किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार कर रहे है. इस बीच रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने स्पष्ट किया है कि राम मंदिर के गर्भगृह में छत से एक बूंद भी पानी नहीं टपका है और न ही किसी अन्य ओर से गर्भगृह में पानी घुसा है.

Read More: अरविंद केजरीवाल पर ED के बाद CBI का शिकंजा..सुनीता केजरीवाल और संजय राउत का फूटा गुस्सा

चंपतराय ने सफाई में क्या कहा ?

चंपतराय ने सफाई में क्या कहा ?

बताते चले कि चंपतराय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जो भी पानी छत से गिरता प्रतीत हुआ, वह मंदिर के भूतल की छत की बिजली वायरिंग के कारण था. चंपतराय के अनुसार, पत्थरों से बनने वाले मंदिर में पीवीसी इलेक्ट्रिक कंड्युट पाइप एवं जंक्शन बाक्स का कार्य पत्थर की छत के ऊपर होता है. इसको छत में छेद करके नीचे उतारा जाता है, जिससे मंदिर के भूतल की छत की लाइटिंग होती है.

‘बिजली वायरिंग के कारण हुई थी समस्या’

'बिजली वायरिंग के कारण हुई थी समस्या'

उन्होंने कहा कि पीवीसी इलेक्ट्रिक कंड्युट पाइप एवं जंक्शन बॉक्स फ्लोरिंग के दौरान वाटर टाइट करके सतह में छिपाई जाती है. चूंकि, प्रथम तल पर बिजली, वाटर प्रूफिंग एवं फ्लोरिंग का कार्य प्रगति पर है, अतः सभी जंक्शन बाक्स में बरसात का पानी जमा हो गया और वही पानी कंड्यूट के सहारे भूतल पर गिरा. ऊपर देखने पर प्रतीत हो रहा था कि छत से पानी टपक रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वायरिंग का कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा और तब छत टपकने का सवाल ही नहीं है.

Read More: Kanpur में छोटे भाई की पत्नी की हत्या के बाद जेठ ने किया सुसाइड

बरसात के पानी की निकासी के प्रबंध में दी जानकारी

बरसात के पानी की निकासी के प्रबंध में दी जानकारी

गर्भगृह के सम्मुख बनने वाला गूढ़ मंडप अभी निर्माणाधीन है और उसकी छत दूसरे तल का निर्माण पूर्ण होने के साथ शिखर के रूप में ढाली जानी है. तथापि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर गूढ़ मंडप को प्रथम तल पर ही अस्थाई निर्माण से ढका गया है.चंपतराय ने बयान में बरसात के पानी की निकासी के प्रबंध की जानकारी भी दी है. उन्होंने बताया कि इस दिशा में कार्य प्रगति पर है और मंदिर एवं परकोटा परिसर में कहीं भी जलभराव की स्थिति नहीं होगी. बरसात का पानी समायोजित करने के लिए रामजन्मभूमि परिसर में रिचार्ज पिट्स का भी निर्माण कराया जा रहा है.

निर्माण की गुणवत्ता में किसी कमी की आशंका नहीं

इसी कड़ी में आगे उन्होंने यह भी बताया कि राम मंदिर सहित संपूर्ण रामजन्मभूमि परिसर का निर्माण एवं विकास एलएंडटी एवं टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर्स सहित मंदिर निर्माण के क्षेत्र में पीढ़ियों से प्रतिष्ठित चंद्रकांत सोमपुरा के पुत्र आशीष सोमपुरा व अनुभवी शिल्पकारों की देखरेख में हो रहा है. ऐसे में निर्माण की गुणवत्ता में किसी कमी की आशंका नहीं है.

Read More: संसद में राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान,बुजुर्गों को होगा सबसे ज्यादा फायदा..

Share This Article
Exit mobile version