Jharkhand में विश्वास मत हासिल करने में सफल रहे चंपाई सोरेन,पूर्व सीएम ने केंद्रीय एजेंसियों पर उठाए सवाल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

झारखंड विधानसभा में सीएम चंपाई सोरेन के विश्वास मत प्रस्तुत करने के समय पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है और केंद्रीय एजेंसियों ईडी,सीबीआई और इनकम टैक्स को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है.हेमंत सोरेन ने कहा कि,मैं आज इस सदन में चंपाई सोरेन के विश्वास मत का हिस्सा बन रहा हूं .हमारी पूरी पार्टी और गठबंधन दल चंपाई सोरेन को समर्थन करता है।

Read More:Congress सांसद का PM मोदी पर निशाना…बोले,‘10 सालों से देश ने केवल ‘मैं’ और सिर्फ मैं सुना है’

हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को बताया काला अध्याय

चंपाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि,31 जनवरी की काली रात,काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है। मेरे संज्ञान में 31 तारीख की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी हुई है। मुझे लगता है इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है और जिस तरीके से यह घटित हुआ उससे मैं चकित हूं। विधानसभा को संबोधित करते हेमंत सोरेन ने कहा,यह झारखंड है, यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है। ED-CBI-IT जिन्हें देश के विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कहीं जाती हैं… जहां करोड़ों रुपए डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जा बैठे हैं, उनका एक बाल बांका करने की इनके पास औकात नहीं है। इनके पास औकात है तो देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करना… अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा।

Read More:Delhi में गरजे CM अरविंद केजरीवाल,कहा- आप को तोड़ने की कोशिश कर रही BJP

कोई गम नहीं कि,मुझे ईडी ने पकड़ा है-हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने आगे बताया कि,मुझे कोई गम नहीं कि मुझे आज ED ने पकड़ा है..झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड के मान, सम्मान, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और जो भी बुरी नज़र डालेगा उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे.मैं आंसू नहीं बहाऊंगा,आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं है।वहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से पहले विधानसभा को संबोधित करते हुए सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि,2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनादेश को प्राप्त किया गया था और सरकार का गठन हुआ.हेमंत सोरेन ने कोरोना महामारी के दौरान राज्य की जनता को चिकित्सा के अभाव या भुखमरी से पीड़ित होने नहीं दिया… प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्य में काम करने गए थे, लॉकडाउन के दौरान हेमंत सोरेन की सरकार ने किसी भी प्रवासी मजदूरों को तकलीफ नहीं होने दी, उन्हें हवाई जहाज, ट्रेन, या बस हर साधन के माध्यम से वापस लाने का काम किया।

Read More:Jharkhand राजनीति में आज अहम दिन!क्या Floor Test में Champai Soren होंगे पास?

चंपाई सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत

चंपाई सोरेन ने बताया कि,देश में जो केंद्र सरकार के महाराज बैठे हुइ हैं, उन्होंने केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया.जब-जब यहां के आदिवासी नेतृत्व अपनी क्षमता बढ़ाते हैं तो उस नेतृत्व को दबाने का प्रयास किया जाता है.मैं गर्व से कहता हूं कि,मैं हेमंत सोरेन का पार्ट 2 हूं।विधानसभा में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने आदिवासियों के हित का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है उनका कहना है कि,सदन में दस्तावेज लाइए, अगर एक भी दस्तावेज ला कर दिखा दे तो झारखंड छोड़ कर चला जाऊंगा. अब बीवी,बच्चों के खाते में पैसे की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि,बड़ी मछली छोटी मछली को खा जाती है.बड़ी व्यवस्था भी छोटी व्यवस्था को खा जाती है. ED ने कहा कि,सदन में भी नहीं बोल सकते हैं. अब लोग सदन में और राष्ट्रपति भवन में अरेस्ट होंगे ये इतिहास होगा. समय से बड़ा बलवान कोई नहीं है. फिर हम मजबूती के साथ उपस्थित होंगे. आदिवासी के लिए संघर्ष करते रहेंगे।यहां आपको बता दें कि,चंपाई सोरेन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है.हुई वोटिंग में चंपाई सोरेन सरकार के पक्ष में 47 विधायक खड़े हुए जबकि विपक्ष में 29 विधायक शामिल रहे।इस तरह से चंपाई सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है।

Share This Article
Exit mobile version