रामनगरी में बहुत ही उत्साह के साथ मनाई जाएगी चैत्र रामनवमी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अयोध्या संवाददाता: आजम खान

Ayodhya: इस बार की चैत्र रामनवमी धार्मिक नगरी अयोध्या में बड़ी ही उत्साह के साथ मनाई जाएगी। भगवान श्री रामलला अपने भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। ऐसे में अयोध्या में इस बार लाखों की भीड़ होगी। श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ के मद्देनजर इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे। भगवान श्री रामलला की यहां पहली रामनवमी भव्यता के साथ मंदिर में मनाई जाएगी.तो वही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर ट्रस्ट ने आग्रह किया है। चैत्र रामनवमी के मेले के अवसर पर भगवान श्रीराम का अगर जल्दी दर्शन करके जाना है तो अपने सामान को अपने ही स्थान पर रख कर आए और अच्छी तरह से अपने प्रभु का दर्शन कर पाएंगे।

read more: Punjab पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत,अपराधी मौके से फरार…

किसी भी सुविधा का कोई शुल्क नहीं

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा अनिल मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट किसी भी सुविधा का कोई शुल्क नहीं ले रहा है. चाहे वो प्रसाद हो, दर्शन का पास औऱ आरती निशुल्क है। प्रत्येक सुविधा निशुल्क ट्रस्ट दे रहा है। देशभर से आए श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सामान को रखने के लिए करीब 5,000 लाकरो की सुविधा चल रही है और अगले 10 दिनों के अंदर 5,000 से अधिक और लाकर खोले जाएंगे।

जिसमें अनेक जैसी संस्थाएं इसमें निशुल्क सेवा के भाव में काम करने के लिए आगे आ रहे हैं। वे पादुका रूप सेवा के रूप में शुरू करने वाली हैं।बताते चले कि भगवान राम का पहला जन्मोत्सव है। भीड़ को देखते हुए लगातार 3 दिन तक श्रद्धालुओं को दर्शन कर सके। अष्टमी नवमी और दशमी को लगातार मंदिर खुला रहेगा। 16, 17 और 18 अप्रैल को 24 घंटे खुला रहेगा. औऱ 17 अप्रैल को भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

श्रद्धालुओं में जबरदस्त आस्था का उत्साह

आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पूरे देश और विदेश से अयोध्या दर्शन करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं में जबरदस्त आस्था का उत्साह दिखाई देखने को मिल रहा है। पुलिस प्रशासन की औऱ से सुरक्षा व्यवस्था के मानकों को देखते हुए उन सभी को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सके। रामनवमी के पर्व में आने वाला है उसमें भारी भीड़ आएगी।

जिसमे पूरा अवध क्षेत्र,पूरा पूर्वांचल औऱ प्रयागराज से लेकर आसपास का पूरा क्षेत्र के लोग तो आते ही हैं।इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर जो लोग काफी जागरूक हुए हैं। काफी आस्थावान लोग भी इसमें आएंगे।वो सारी व्यवस्थाएं ट्रैफिक डायवार्जन की सुलभ कैसे की जाए उसे पर हम लोग कार्य कर रहे हैं। तकनीक के माध्यम से भी लगातार खुराफाती लोगों पर नजर रखकर एक रणनीति बनाकर चलेंगे.. दरअसल सुरक्षा के लिए कई जिलों से भी फोर्स मंगाई जा रही है। रूट डायवार्जन के साथ-साथ ही बड़ी गाड़ियों का अयोध्या में पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी रखी जाएगी नजर। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उपयोग होगा।

read more: Auraiya News: पति ने पत्नी पर लगाया बच्चे को यमुना में फेंकने का आरोप

Share This Article
Exit mobile version