RCB से बाहर होने पर चहल का छलका दर्द…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आरसीबी टीम से बाहर किए जाने पर फूटा गुस्सा चहल ने कहा कि आरसीबी की ओर उन्हें एक कॉल करके भी नहीं बताया कि क्यों उन्हें रिलीज किया जा रहा है।

Yuzvendra Chahal on RCB : भारतीय स्पिनरयुजवेंद्र चहल ने अपनी निराशा के बारे में खुलकर बात की है। चहल ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि आरसीबी ने उन्हें 8 साल बाद रिलीज कर दिया, जो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। बता दे कि चहल ने अपने आईपीएल करियर में सबसे ज़्यादा मैच आरसीबी की ओर से खेले हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान चहल ने आरसीबी पर आरोप भी लगाया। चहल ने आगे कहा है कि जब आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया तो उन्हें काफी दुख पहुंचा था।

आरसीबी की ओर से एक भी फोन कॉल नहीं आया…

चहल ने आगे बताया, “मैंने लोगों को यह कहते हुए देखा कि ‘युज़ी ने बहुत सारे पैसे मांगे होंगे’ और इस तरह की चीजें। इसलिए मैंने एक इंटरव्यू में साफ किया था कि मैंने कोई मांग नहीं की थी। मुझे पता है, कि मैं कितना हकदार हूं। सबसे खराब चीज़ ये रही कि मुझे आरसीबी की ओर से एक भी फोन कॉल नहीं आया। उन्होंने मुझे कुछ भी नहीं बताया।

Read more: प्रेमिका से मिलने राजस्थान पहुंचा युवक रास्ते में हुआ कुछ ऐसा…

आरसीबी ने नहीं लगाई थी कोई बोली…

चहल ने खुलासा किया कि आरसीबी ने नीलामी में उनके लिए हर संभव कोशिश करने का वादा किया था लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनके लिए एक भी बोली नहीं लगाई। दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच लड़ाई के बाद, संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने उन्हें 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

पहले भी आरसीबी के खिलाफ बोल चुके हैं चहल…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युजवेंद्र चहल ने आरसीबी से ड्रॉप होने के बाद वर्ष 2022 में टीम के खिलाफ बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं इस टीम के साथ भावनात्मक रूप से भी बहुत जुड़ा हुआ हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी अन्य टीम के साथ खेलूंगा। लोग मुझसे सोशल मीडिया पर काफी सवाल करते हैं कि आपने RCB से इतने ज्यादा पैसे क्यों मांगे? मगर सच तो यह है कि माइक हेसन (RCB के क्रिकेट निदेशक) ने मुझे उस समय बुलाया था और कहा था कि यूजी सुनो, हम इस बार तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर रहे हैं, जिसमें मेरा नाम नहीं था। माइन ने तब मुझसे पूछा तक नहीं कि मैं टीम में रिटेन होना चाहता हूं या नहीं?

Share This Article
Exit mobile version