Chahal Dhanashree Divorce: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का गुरुवार को आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। दोनों 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट पहुंचे। चहल सबसे पहले कोर्ट पहुंचे, जबकि धनश्री कुछ देर बाद आईं। बाद में दोनों ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश होकर तलाक की प्रक्रिया पूरी की। वकील ने पुष्टि करते हुए बताया कि तलाक हो चुका है और उनकी शादी अब टूट चुकी है।
कोर्ट पर मीडिया का भारी जमावड़ा

कोर्ट में सुनवाई के दौरान धनश्री वर्मा के कोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया का जमावड़ा देखने को मिला। हालांकि, ना तो चहल और ना ही धनश्री ने मीडिया से कोई बातचीत की। दोनों ने सीधे कोर्ट परिसर में दाखिल होकर अपनी कानूनी प्रक्रिया पूरी की, और दोनों के साथ उनके वकील भी मौजूद थे। मीडिया ने चहल से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
फैमिली कोर्ट से मिली मंजूरी
चहल और धनश्री ने 5 फरवरी को आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, फैमिली कोर्ट ने इस दौरान 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद दोनों ने हाई कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी। न्यायमूर्ति माधव जामदार की बेंच ने चहल और धनश्री के अलग रहकर सहमति की शर्तों का पालन किए जाने को देखते हुए कूलिंग पीरियड को माफ कर दिया।
4.75 करोड़ रुपये देने का किया वादा

कोर्ट ने चहल और धनश्री के 2.5 साल से अलग रहने और गुजारा भत्ता के संबंध में दोनों के बीच सहमति बनने को आधार बनाते हुए कूलिंग ऑफ पीरियड को खत्म कर दिया। दोनों पक्षों ने मध्यस्थता के दौरान सहमति जताई थी और चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने का वादा किया था, जिसमें से अब तक 2.37 करोड़ रुपये चुकाए जा चुके हैं।
चहल का आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स से जुड़ने का ऐलान

युजवेंद्र चहल अब आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते नजर आएंगे। चहल को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को होगा, और पंजाब किंग्स का पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स से होगा। चहल इससे पहले राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने चहल के वकील से बात करने के बाद फैमिली कोर्ट को आदेश दिया था कि 21 मार्च के बाद चहल आईपीएल में व्यस्त रहेंगे, इसलिए 20 मार्च तक तलाक के मामले पर फैसला सुनाया जाए। चहल के कोर्ट में उपस्थित न होने के कारण, फैमिली कोर्ट ने इस मामले को जल्दी निपटाया।