Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी फर्जी खबर पब्लिश करने पर केंद्र सरकार ने जारी की एडवायजरी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ayodhya: देश में इस समय राममय माहौल है, हर तरफ रामभक्तों की गूंज सुनाई दे रही है। अयोध्या नगरी को एकदम दुल्हन की तरह सजाया गया है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन हो रहा है। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। सुरक्षा के बहुत ही पुख्ता इंतजाम किए गए है। अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।

read more: Rashmika Mandanna डीपफेक मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

केंद्र सरकार सुरक्षा को चुस्त करने में जुटी

राज्य से लगाकार केंद्र सरकार सुरक्षा को चुस्त करने में जुटी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर आजकल राम मंदिर के नाम से फर्जीवाड़ा के मामले सामने आ रहे है, प्रसाद से जुड़े, तो कहीं VVIP टिकट से जुड़े मामले। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को राम मंदिर कार्यक्रम से संबंधित झूठी और हेरफेर की गई खबरों को प्रकाशित करने से बचने के लिए कहा है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक्शन लिया

राम मंदिर के नाम से जुड़े फर्जीवाड़े मामले को रोकने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक्शन लिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, “यह देखा गया है, विशेष रूप से सोशल मीडिया पर कुछ झठी, भड़काऊ और फर्जी मैसेज फैलाए जा रहे हैं, जो सांप्रदायिक सद्भावना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं।” अयोध्या में राम लला की मूर्ति का अभिषेक समारोह 22 जनवरी को होगा, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य शामिल होंगे।

कई फर्जी लिंक सोशल मीडिया पर नजर आ रहे

बता दे कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। राम मंदिर समारोह से पहले वीआईपी टिकट, राम मंदिर प्रसाद प्रदान करने का दावा करने वाले कई फर्जी लिंक सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं। जिसको रोकने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है।

अमेजन केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने दिया नोटिस

जानी मानी ई-कॉमर्स साइट अमेजन को शुक्रवार (19 जनवरी) को अयोध्या राम मंदिर प्रसाद की लिस्टिंग हटाने के लिए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (Central Consumer Protection Authority) की ओर से नोटिस दिया गया था। जिस पर अमेजन की ओर से कहा गया था कि वह अपनी नीतियों के अनुसार ऐसी लिस्टिंग के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमेजन ने स्वीकार किया कि उसे कुछ विक्रेताओं के भ्रामक उत्पाद दावों के संबंध में सीसीपीए से एक नोटिस मिली है और कहा कि कंपनी उनकी जांच कर रहा है।

क्यूआर कोड वाला एक व्हाट्सएप मैसेज वायरल हुआ

इससे पहले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कर्यक्रम के लिए तत्काल वीआईपी टिकट का दावा करते हुए नकली क्यूआर कोड वाला एक व्हाट्सएप मैसेज वायरल हुआ था। जिसके बाद मंदिर ट्रस्ट ने साफ किया था कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण के लिए ट्रस्ट ने खुद से चुनिंदा अतिथियों को निमंत्रण भेजा है।

read more: हिंदू सेना ने बाबर रोड के बोर्ड पर लगाया ‘Ayodhya Marg’ का स्टीकर

Share This Article
Exit mobile version