Census 2027 Notification : देश में जनगणना कराने से संबंधी अधिसूचना आज आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी।अधिसूचना के साथ ही देश में जनगणना की औपचारिक प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी।2026-27 की जनगणना में जाति की गणना भी की जाएगी। जनगणना की ये प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी।
Read more : IRFC Share Price:IRFC शेयर प्राइस में उछाल, क्या यह है सही निवेश का मौका?
1 फरवरी 2027 तक पूरी होगी जनगणना
पहला चरण 1 फरवरी 2027 तक पूरा किया जाएगा,जिसमें मकान सूचीकरण और मकानों की गणना की जाएगी।इस दौरान प्रत्येक परिवार की आवासीय स्थिति,संपत्ति और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी जानकारी एकत्र की जाएगी। दूसरा और अंतिम चरण फरवरी 2027 के अंत तक संपन्न होगा,जिसमें जनसंख्या से जुड़ी सामाजिक,आर्थिक,सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय जानकारी इकट्ठी की जाएगी।
Read more : UP BEd JEE Result 2025 जारी.. जानें कैसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
डोर-टू-डोर सर्वेक्षण में 34 लाख गणनाकर्मी की लगेगी ड्यूटी
जनगणना की शुरुआत विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,लद्दाख और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी और बर्फीले राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अक्टूबर 2026 से की जाएगी।इस विशाल अभियान के लिए सरकार ने फील्ड में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण हेतु 34 लाख गणनाकर्मी और सुपरवाइजर तैनात करने का निर्णय लिया है।इसके अतिरिक्त,एक लाख 30 हजार जनगणना पदाधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे,जो डेटा संग्रहण से लेकर उसकी प्रोसेसिंग तक का कार्य संभालेंगे।
Read more : Iran-Israel के बीच चौथे दिन भी जंग जारी,ट्रंप का दावा रूकेगी लड़ाई!ईरान में अबतक 224 लोगों की मौत
नागरिकों को स्व-गणना का भी मिलेगा मौका
जनगणना प्रक्रिया की गोपनीयता और डेटा सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।इस बार नागरिकों को स्व-गणना का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा,जिससे वे खुद अपनी जानकारी ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे।जनगणना कराने से संबंधी अधिसूचना आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी। अधिसूचना के साथ ही देश में जनगणना की औपचारिक प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी।
Read more : Iran-Israel के बीच चौथे दिन भी जंग जारी,ट्रंप का दावा रूकेगी लड़ाई!ईरान में अबतक 224 लोगों की मौत
आजादी के बाद होगी यह 8वीं जनगणना
जनगणना 2026-27,भारत में अब तक की 16वीं जनगणना होगी,जबकि आजादी के बाद यह 8वीं जनगणना है।इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया से पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिन एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की,जिसमें केंद्रीय गृह सचिव,महारजिस्ट्रार और जनगणना आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
Read more : Yes Bank Share Price:यस बैंक स्टॉक में निवेश के लिए सही मौका, जानिए एक्सपर्ट की राय
आजादी के बाद पहली बार होगी जाति जनगणना
जनगणना का पहला चरण अगले साल 2026 में अप्रैल से सितंबर के बीच होने की संभावना है जबकि इसका दूसरा चरण फरवरी 2027 में शुरू होकर 1 मार्च की मध्यरात्रि में खत्म होने की संभावना है।इस बार होने वाली जनगणा प्रक्रिया काफी खास है क्योंकि भारत की आजादी के बाद जनगणना में पहली बार जातियों की भी गिनती की जाएगी।इसके लिए जनगणना की प्रश्नावली में जाति का एक नया कॉलम बनाया जाएगा जातिगत जनगणना को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां अपनी आवाज उठा चुकी हैं लोकसभा चुनाव 2024 से ही जाति जनगणना विपक्ष का एक प्रमुख रहा है।