Mahashivratri की धूम,मंदिरों में दर्शन के लिए लगी भक्तों की कतारें 

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Mahashivratri 2024: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिरों में भारी संख्या में पहुंच रहे है. आज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष उपासना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन शिव-पार्वती विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे. देश के अलग-अलग राज्यों के मंदिरों में श्रद्धालु गर्शन करने के लिए पहुंचे हुए है. मध्य प्रदेश के महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर और ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

Read More: Dharamshala के मैदान में England को भारतीय टीम ने पहले द‍िन ही महज 218 रनों पर समेटा

पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

आज के इस अवसर पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का यह महापर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए.उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,देश के मेरे सभी परिवारजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए और अमृतकाल में देश के संकल्पों को भी नई शक्ति प्रदान करे। जय भोलेनाथ!

काशी विश्वनाथ मंदिर में लगी भक्तों की लंबी कतारें

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती की गई, जिसमें हर एक श्रद्धालु सम्मिलत होना चाहते थे, लेकिन भारी संख्या में भीर होने के कारण कुछ लोग वहां तक पहुंच पाए, तो वहीं कुछ लोग लंबी कतार में खड़े नजर आए. वहीं श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम घाट पर पूजा और स्नान किया. इधर, अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर में भी भक्तों ने पूजा की.मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भक्तों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर ओर भक्तों की भीड़

देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लंबी-लंबी कतारों में भक्त भगवान दर्शन करने के लिए खड़े हुए है. इस दौरान श्रद्धालु महादेव के जयकारे लगा रहे हैं.पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के सभी मंदिरों में श्रद्धालु की भारी संख्या में मंदिरों में भीड़ देखने को मिल रही है. महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रामलिंगेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं, पंजाब के अमृतसर में शिवाला बाग भाईयां मंदिर में दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है.

किस समय करें पूजा?

महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 मार्च यानी आज रात 9 बजकर 57 मिनट पर होगी और तिथि का समापन आज शाम 6 बजकर 17 मिनट पर होगा. महाशिवरात्रि का पूजन निशिता काल में ही किया जाता है.निशिता काल – 8 मार्च, आज रात 12 बजकर 05 मिनट से लेकर 9 मार्च को रात 12 बजकर 56 मिनट तक रात्रि प्रथम पहर पूजन समय- 8 मार्च, आज शाम 6 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा और समापन रात 9 बजकर 28 मिनट को होगा. रात्रि दूसरा पहर पूजन समय- 8 मार्च, आज रात 9 बजकर 28 मिनट से शुरू होगा और समापन 9 मार्च यानी कल रात 12 बजकर 31 मिनट पर होगा.

रात्रि तीसरे पहर पूजन समय- 9 मार्च, कल रात 12 बजकर 31 मिनट से शुरू होगा और समापन सुबह 3 बजकर 34 मिनट पर होगा. रात्रि चौथा पहर पूजन समय- 9 मार्च, कल सुबह 3 बजकर 34 मिनट पर होगा से लेकर सुबह 6 बजकर 37 मिनट तक.

Read More: UP पुलिस भर्ती और RO-ARO परीक्षा रद्द के बाद अब UPPCS प्रारंभिक परीक्षा भी हुई स्थगित

Share This Article
Exit mobile version