बेटे का जन्मदिन मना रहे गश खाकर गिरे पिता की मौत…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

लखनऊ। चिनहट के मुलायम नगर में बेटे सार्थक का जन्मदिन मना रहे सुनील शर्मा (45) गश खाकर फर्श पर गिर पड़े। आनन फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने पिता की मौत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार का आरोप है कि सूदखोर की वजह से सुनील काफी तनाव में था। फिलहाल परिवार की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

Read more: एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या…

पिता की मौत

मुलायम नगर निवासी सुनील शर्मा दुबई में ड्राइवर था। पत्नी किरन के मुताबिक मंगलवार को बेटे सार्थक का जन्मदिन था। शाम के वक्त केक काटा गया। उसी दौरान सुनील गश खाकर गिर पड़ा। हालत बिगडऩे पर उसकी पत्नी किरन इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। जहां सुनील की मौत होने का पता चला। इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राय के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टरों ने मौत का स्पष्ट कारण नहीं बताया है, जिसके चलते बिसरा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

कुशीनगर की रहने वाली

सुनील की मां सुशीला के मुताबिक वह मूल रूप से कुशीनगर की रहने वाली हैं। पारिवारिक जरुरतों के लिए सुशीला ने एक सूदखोर से करीब 22 लाख रुपये उधार लिए थे। जिसकी किस्त 70 हजार रुपये प्रतिमाह है। चार सितंबर को सुशीला ने सूदखोर को 50 हजार रुपये दिए। वहीं, बचे हुए 20 हजार रुपये कुछ दिन में देने की बात कही।

जिस पर आरोपी अभद्रता करने लगा। सुशीला पोते का जन्मदिन मनाने के लिए कुशीनगर से लखनऊ आ गई। जहां उन्होंने बेटे को पूरी बात बताई। मां के साथ हुए व्यवहार और सूदखोर का उधार चुकाने को लेकर सुनील काफी परेशान था। सुशीला का आरोप है कि उनके बेटे की मौत की वजह सूदखोर है। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि परिवार की तरफ से मिलने वाली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कुशीनगर की रहने वाली

पत्नी किरन के मुताबिक करीब एक माह पूर्व सुनील दुबई से वापस आए थे। इस दौरान उनकी तबीयत भी ठीक थी। मंगलवार को बेटे का बर्थडे मनाने के लिए वह तैयारी करते रहे। शाम के वक्त अचानक से तबीयत बिगड़ी। हमें तो कुछ समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या। किरन के मुताबिक अस्पताल पहुंचने पर कुछ देर तक इलाज भी चला। जिसके बाद डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। विभूतिखंड थाने से पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version