परम्परागत रूप से त्योहार को मनायें त्योहार…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कल सायंकाल पुलिस लाइन के सई काम्प्लेक्स सभागार में बकरीद त्योहार के दृष्टिगत अधिकारियों, समाज के प्रतिष्ठितजनों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखे जिससे त्योहार सकुशल सम्पन्न हो सके।

परम्परागत रूप से त्योहार को मनायें। समस्त अधिशासी अधिकारियों व पंचायती विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मस्जिदों के आस-पास साफ-सफाई एवं जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायें एवं सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों तथा निर्धारित स्थलों पर कूड़ा-ट्राली व डस्टबीन रखने के निर्देश दिये। कुर्बानी दिये जाने वाले पशुओं के अवशेष को डिस्पोजल करने के लिये गड्ढे खुदवा लें और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। किसी भी प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी कदापि न की जाये। कुर्बानी स्थलो (स्लाटर हाउस) की पर्याप्त बैरीकेडिंग करा ली जाये जिससे प्रतिबन्धित पशुओं का आवागमन न हो सके।

Read more: नवावो के शहर लखनऊ में खेला जाएंगा विश्वकप 2023, जानें मैच का शेड्यूल…

जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी से सम्बन्धित चल चित्र एवं अफवाहों सम्बन्धी चल चित्र का प्रेषण न किया जाये। सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाया जाता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार मनाये दूसरो की भावनाओं को भी ध्यान में रखें, आप सभी सम्भ्रान्त जन है आप सब की भी जिम्मेदारी बनती है कि अराजकतत्वों द्वारा अशांति फैलाने की अशंका होने पर त्वरित जिला प्रशासन को सूचित करें।

परम्परागत रूप से त्योहार को मनायें जिलाधिकारी…

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहार के दृष्टिगत कोई नई परम्परा को लागू न किया जाये। सार्वजनिक रूप से कुर्बानी न की जाये, यदि घर पर कुर्बानी की जाती है तो परदा लगाकर कुर्बानी दी जाये, जो भी अवशेष लेकर जाये उसे ढककर ले जाये और निर्धारित स्थल पर उसे डाले। कुर्बानी अवशेषों को इधर-उधर कदापि न फेके। उन्होने कहा कि त्योहार के अवसर पर माहौल को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता सहित पीस कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version