भारत के इन जगहों पर मनाएं आजादी का जश्न…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
The Union Minister for Defence, Shri Rajnath Singh along with the Minister of State for AYUSH (Independent Charge) and Defence, Shri Shripad Yesso Naik, the Chief of Defence Staff & Secretary Department of Military Affairs, General Bipin Rawat, the Chief of the Army Staff, General M.M. Naravane, the Chief of Naval Staff, Admiral Karambir Singh and the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal R.K.S. Bhadauria paying homage to the fallen heroes at the National War Memorial, on the occasion of the 21st anniversary of Kargil Vijay Diwas, in New Delhi on July 26, 2020.

Independence Day : सन 1947 में 15 अगस्त यानी आजादी का दिन हर देशवासी के लिए सबसे बड़ा और गौरवशाली दिन था। लेकिन भारत के आजादी केपीछे कई लोगों के संघर्ष और बलिदान दिए गए है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। भारत देश में कई ऐसी जगह है जिन्हें देख कर हम सभी को देशभक्ति की भावना जगती है।

तो चलिए भारत की कुछ ऐसी जगह पर नजर डाले-

Read more: गदर 2 और OMG 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आया सामने

बाघा बॉर्डर

  • बाघा बॉर्डर पर रोज होने वाली वाघा बॉर्डर सेरेमनी के लिए जाना जाता है।
  • जिसमें दोनो देशों में हर रोज शाम को झंडा उतारने की सेरेमनी होती है।
  • दोनो ओर के जवान अपने झंड़े को शाम के समय उतारते हैं। यह एक तरह की सेरेमनी होती है जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं।

जलियांवाला बाग, अमृतसर

  • जलियांवाला बाग भारत की आजादी के इतिहास की वो घटना है, जिसके बारे में सोचने पर भी रूह कांप जाती है।
  • अमृतसर का जलियांवाला बाग इतिहास में हमेशा उस काले दिन के लिए याद किया जाता है, जब अंग्रेजों ने निहत्थे भारतीयों पर गोलियां बरसाई थीं।
  • यहां शहीद हुए सैकड़ों लोगों के नाम पर मेमोरियल बनाया गया है।

राष्ट्रीय शहीद स्मारक, दिल्ली

  • राष्ट्रीय समर स्मारक दिल्ली में इंडिया गेट के पास सुरक्षा बलों को सम्मानित करने के लिए बनाया गया एक स्मारक है।
  • इसे आजादी के बाद से देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है।
  • यहॉ पर सैनिकों के नाम पत्थर पर लिखे गए हैं।

चंद्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज

  • प्रयागराज के राजकीय उद्यान शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में प्रतिदिन हजारों लोग सैर-सपाटा करने आते हैं।
  • इस पार्क के इतिहास की तो 1870 में प्रिंस अलफ्रेड की प्रयागराज यात्रा के निशानी के तौर पर यह बनाया गया था।
  • यह पहले अल्फ्रेड पार्क के रूप में जाना जाता था। बाद में अंग्रेजों द्वारा इसे कंपनी बाग कहा जाने लगा और अंत में देश के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद की कुर्बानियों के सम्मान में यह चंद्रशेखर आजाद पार्क कहलाया।

साबरमती आश्रम

  • गुजरात की यह जगह जहॉ आप 15 अगस्त के दिन समय गुजार सकते है।
  • 15 अगस्त के दिन इस आश्रम को भव्य तरीके से सजाया जाता है और हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने पहुंचते हैं।

लाल किला

  • दिल्ली का लाला किला 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य आकर्षण केन्द्र रहता है।
  • जहां पर प्रधानमंत्री देश का राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और पूरे देश को संबोधित करते हैं।
  • ऐसे में लाल किले पर सुरक्षा के बेहद ही कड़े और चाक-चौबद इंतजाम किए जाते हैं।

सेलुलर जेल, अंडमान निकोबार द्वीप

  • 1906 में अंग्रेजों द्वारा निर्मित यह तीन मंजिला जेल, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक तीर्थ स्थल है।
  • यह जेल गहरे समुद्र से घिरी हुई है, जिसके चारों ओर कई किलोमीटर तक सिर्फ और सिर्फ समुद्र का पानी ही दिखता है।
  • इसे पार कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं था। इस जेल की सबसे बड़ी खूबी ये थी कि इसकी चहारदीवारी एकदम छोटा बनाया गया था, जिसे कोई भी आसानी से पार कर सकता था।

इंडिया गेट

  • लालकिले से लेकर इंडिया गेट तक पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जाता है।
  • इंडिया गेट की चमक को चकाचक रखने के लिए पानी से उसे धोया जा रहा है।
  • गौरतलब है कि लालकिले पर होने वाली परेड में शामिल होने के लिए कई खास मेहमान व लोग इंडिया गेट के सामने से ही होकर गुजरेंगे।
Share This Article
Exit mobile version