CEC ने चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जताई नाराजगी, अधिकारियों को कार्रवाई के दिए निर्देश

सीईसी ने अधिकारियों से ऐसे बयान देने वाले किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
cec rajiv kumar

Maharashtra Assembly Election 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान महिला राजनीतिक नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल पर गहरी नाराजगी जताई है. सीईसी ने अधिकारियों से ऐसे बयान देने वाले किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. चुनाव और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ हुई बैठक में राजीव कुमार ने महिलाओं की गरिमा और सम्मान की रक्षा करने पर जोर दिया और इस तरह की भाषा को सख्त अस्वीकृति के योग्य बताया.

Read More: Jammu and Kashmir में विशेष दर्जे पर घमासान जारी, जानिए Article 370 की बहाली पर क्या बोले Omar Abdullah ?

चुनाव आचार संहिता के तहत महिलाओं की गरिमा की सुरक्षा

चुनाव आचार संहिता के तहत महिलाओं की गरिमा की सुरक्षा

बताते चले कि, चुनाव आचार संहिता में यह साफ रूप से निर्देशित है कि राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को महिलाओं के सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी बयान या गतिविधि से बचना चाहिए. सीईसी (CEC) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी उम्मीदवार को सार्वजनिक भूमिकाओं से असंबंधित व्यक्तिगत टिप्पणियां या आलोचना नहीं करनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यदि कोई अपमानजनक टिप्पणी की जाती है जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करती है, तो उस पर तुरंत और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

नेताओं से सम्मानजनक भाषा और आचरण की उम्मीद

सीईसी (CEC) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने चुनाव में भाग लेने वाले सभी नेताओं से सम्मानजनक भाषा और मर्यादित आचरण की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से सभी उम्मीदवारों को अपनी भाषा और आचरण का ध्यान रखना चाहिए, ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए. आपको बता दे कि, यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान कुछ नेताओं द्वारा महिलाओं पर अनुचित टिप्पणियां की गई हैं.

Read More: ‘CBI और ED का दुरुपयोग कर रही…’ AAP नेता Manish Sisodia ने BJP पर बोला तीखा हमला

प्रधानमंत्री का एमवीए नेताओं पर निशाना

प्रधानमंत्री का एमवीए नेताओं पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महिलाओं के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के नेताओं की आलोचना की. उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति इस तरह की भाषा अस्वीकार्य है और इसे राजनीति में स्थान नहीं दिया जा सकता.पीएम मोदी ने सार्वजनिक जीवन में मर्यादित आचरण पर बल दिया और उम्मीद जताई कि सभी नेता इसका पालन करेंगे.

शिवसेना सांसद की टिप्पणी पर विवाद

दरअसल, सीईसी (CEC) का यह बयान शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत द्वारा शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद आया है.अरविंद सावंत ने कहा था कि “इंपोर्टेड माल यहां काम नहीं करता है; केवल असली माल ही काम करता है. हमारे पास असली माल है.” हालांकि, उन्होंने सीधे शाइना एनसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका यह बयान व्यापक आलोचना का विषय बन गया.

शिवसेना सांसद की टिप्पणी पर विवाद

मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) का यह बयान स्पष्ट संकेत है कि चुनाव प्रचार में किसी भी प्रकार की अनुचित भाषा या महिलाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीईसी (CEC) ने चुनाव प्रक्रिया में महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा और गरिमा बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. चुनावी मंचों से महिलाओं के प्रति सम्मानजनक भाषा और मर्यादित आचरण की उम्मीद रखते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नेता सार्वजनिक जीवन में जिम्मेदार व्यवहार का पालन करेंगे.

Read More: ‘युवाओं, किसानों और गरीबों को धोखा देते… ‘ कुंदरकी पहुंचे CM Yogi ने सपा पर साधा निशाना

Share This Article
Exit mobile version