मुख्य चौराहा पर लगाए गए CCTV कैमरों का किया गया उद्घाटन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • CCTV कैमरों

उ0प्र0 (अमरोहा): संवाददाता- गौरव सामली

Amroha : अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली पीसी मीणा ने अमरोहा कोतवाली पहुंचकर मुख्य चौराहा पर लगाए गए कैमरों का किया उद्घाटन अमरोहा पुलिस की पुलिस जमकर की तारीफ की। आपको बता दें कि अमरोहा जनपद में दोपहर एडीजी नगर कोतवाली पहुंचे यहां पुलिस कर्मियों के साथ गारद की सलामी ली। उसके के बाद उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम सीसीटीएनएस कक्ष व महिला हेल्प डेस्क का फीता काट कर शुभआरंभ किया और निरक्षण किया।

अमरोहा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनूपम सिंह ने की पहल

अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा ने चौराहों पर लगे कैमरों की प्रशंसा की। चौराहों पर लगे कैमरे देखकर बोले शाबाश अब सारा शहर पुलिस की नजर में रहेगा, उन्होंने शहर में लगाए गए कैमरा की स्थिति कंट्रोल रूम में स्थित एलईडी पर देखी नगर कोतवाली पुलिस द्वारा नगर के मुख्य चौराहों और गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इससे शहर में होने वाला वाली प्रत्येक गतिविधि पुलिस की नजर में रहे। जिले में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अमरोहा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनूपम सिंह ने यह पहल की है। वही अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस ने जिले ने मुख्य चौराहा पर कैमरे लगाने की व्यवस्था की है।

READ MORE: छुट्टी कटौती के विरोध में भाजपा ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन, सीएम का फूंका पुतला

महिला हेल्प डेस्क और कोतवाली का किया निरीक्षण

विभिन्न स्थानों पर संचालित 12 कैमरा का कंट्रोल रूम नगर कोतवाली में बनाया गया है। वहां लगी एलईडी कैसे सभी कैमरा को जोड़ा गया है तथा नगर कोतवाली पुलिस की पीट भी थपथपाई। इस मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक कुँवर अनूपम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार क्षेत्राधिकार विजय कुमार राणा मौजूद । बाद एसपी कार्यालय पहुंचे तथा अधीनस्थ संग बैठक ली

Share This Article
Exit mobile version