CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.98% पास,लड़कियों ने मारी बाजी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

CBSE 12th Result: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित कर दिए है. लेकिन 10वीं के रिजल्ट अभी भी अभी नहीं जारी किए गए है. सीबीएसई बोर्ड जल्द ही 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर सकता है. इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है.

Read More: ‘RJD-कांग्रेस वालों ने अपने महल बनाने के लिए बिहार में जंगल राज ला दिया’हाजीपुर में बोले PM Modi

87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए

आपको बता दें कि, सीबीएसी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते है. इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 उमंग व डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट चेक कर सकते है. इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रेस रिलीज के अनुसार, तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा पास परसेंटेज रहा है. वहां का पास प्रतिशत 99.91% दर्ज किया गया है.

12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी

इस बार सीबीएसी 12वीं के रिजल्ट में लड़िकयों ने बाजी मारी है. जारी रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 6.40 प्रतिशत ज्यादा है. इस साल कुल 17,00,041 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 7126 केंद्र बनाए गए थे. आपको बता दें कि सीबीएसई देश का इकलौता ऐसा बोर्ड है, जो 200 विषयों की परीक्षा आयोजित करवाता है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की कुल 1,10,50,267 कॉपियां चेक की गई थीं.

किस तरह चेक करें सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट ?

  • सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  •  इतना करते ही आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां रोल नंबर, रोल कोड जैसी डिटेल्स एंटर करें.
  •  सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट भी निकाल कर रख सकते हैं.

कब हुआ था परीक्षा का आयोजन ?

बताते चले कि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं 2024 का आयोजन फरवरी महिने में किया गया था. सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च और सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. देश के 39 लाख विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी है.

Read More: गर्मियों के मौसम में संभलकर करें एक्सरसाइज फायदे की जगह न हो नुकसान,इन बातों का रखें ध्यान

Share This Article
Exit mobile version