NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज, हजारीबाग में दी दबिश, प्रिंसिपल निकला आरोपी!

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
neet paper leak

NEET Paper Leak: नीट (NEET) परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अपनी जांच की गति बढ़ा दी है। इसी कड़ी में सीबीआई की टीम ने हजारीबाग में छापेमारी की है। सीबीआई की एक टीम हजारीबाग में मौजूद है, जहां ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल सहित कुल 7 लोगों से पूछताछ की जा रही है। पहले सीबीआई (CBI) ने 11 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बुधवार रात को 3 लोगों को रिहा कर दिया गया।

ओएसिस स्कूल पर शक

ओएसिस स्कूल को नीट परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया था, और पेपर लीक (Paper Leak) प्रकरण में इस स्कूल की कार्यशैली पर जांच एजेंसी को संदेह है। पूछताछ के दौरान सीबीआई की टीम को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा, सीबीआई नीट पेपर लीक में गिरफ्तार आरोपियों, अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के लोकेशन का मिलान कर रही है। पकड़े गए आरोपियों के पिछले 6 महीने के लोकेशन और कॉल डिटेल्स का भी विश्लेषण किया जा रहा है।

मास्टरमाइंड की तलाश

सीबीआई को शक है कि बिहार समेत विभिन्न राज्यों में गिरफ्तार आरोपी केवल कॉन्ट्रैक्टर हैं। सीबीआई का मानना है कि इस पेपर लीक के पीछे कोई बड़ा मास्टरमाइंड है। नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक से सीबीआई ने 20 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ में मिले सुरागों को जोड़ने पर सीबीआई को संदेह है कि पेपर लीक करने में स्कूल के प्रबंधन का बड़ा हाथ हो सकता है।

पूछताछ के बाद  एहसान उल हक सीबीआई की गिरफ्त में है। वहीं स्कूल के दो कर्मचारियों को फूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। सीबीआई ने हजारीबाग में बुधवार रात को जिन लोगों को छोड़ा है, उन्हें यह हिदायत दी गई है कि वे शहर छोड़कर नहीं जाएंगे। हजारीबाग में सीबीआई की टीम अब भी मौजूद है और चरही स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने कई दस्तावेज और सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को जब्त किया है।

अन्य लोकेशनों पर जांच

मामले में सीबीआई के अधिकारी अन्य स्थानों पर भी जांच कर सकते हैं। सीबीआई की टीम नवादा और समस्तीपुर में भी मौजूद है और वहाँ पर भी जांच की जा रही है। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की तेजी से हो रही जांच से इस मामले की जड़ तक पहुँचने की संभावना बढ़ गई है।

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच से कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ रहे हैं। ओएसिस स्कूल पर संदेह गहराता जा रहा है और प्रिंसिपल एहसानुल हक की गिरफ्तारी की संभावना भी बनी हुई है। सीबीआई की जांच से उम्मीद है कि इस बड़े घोटाले के मास्टरमाइंड का पर्दाफाश जल्द ही हो सकेगा।

नीट परीक्षा हुई रद्द

नीट परीक्षा 2024 में धांधली की घटनाएं सामने आई हैं। शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में 18 जून 2024 को आयोजित UGC-NET परीक्षा को पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद रद्द कर दिया। गृह मंत्रालय से पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। इसके चलते एनटीए (NTA) के प्रमुख आईएएस सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया और उनकी जगह आईएएस प्रदीप कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। एनटीए के कामकाज की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक 7 सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है, जिसका नेतृत्व इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ. के. राधाकृष्णन कर रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version