कुंतल घोष के ‘विवादित’ पत्र की जांच के लिए सीबीआई ने डॉक्टर को किया तलब

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
कुंतल घोष

Input-Chandan
बंगाल: राज्य में भर्ती भ्रष्टाचार मामले में फंसे कुंतल घोष के ‘विवादित’ पत्र के मामले में सीबीआई ने प्रेसीडेंसी सुधार संस्थान के डॉक्टर को तलब किया है. उन्हें अगले सोमवार को कोलकाता के निज़ाम पैलेस (जहां सीबीआई का मुख्यालय है) में पेश होने का आदेश दिया गया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कुंतल के इलाज और अस्पताल सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी जा सकती है. इससे पहले प्रेसीडेंसी जेल के अधीक्षक से केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में पूछताछ की थी.

अभिषेक बनर्जी ने 29 मार्च को धर्मतला के शहीद मीनार में एक बैठक में दावा किया था कि हिरासत में रहते हुए मदन मित्रा को केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुणाल घोष से उनका नाम लेने के लिए कहा था। इसके तुरंत बाद, राज्य में शिक्षा भर्ती में भ्रष्टाचार में फंसे तृणमूल के निष्कासित युवा नेता कुंतल ने दावा किया कि उन पर अभिषेक का नाम उजागर करने के लिए ईडी, सीबीआई द्वारा ‘दबाव’ डाला जा रहा था। कुंतल ने निचली अदालत को पत्र लिखकर इसकी शिकायत भी की थी.

सीबीआई या ईडी अभिषेक से कर सकती है पूछताछ

उन्होंने कोलकाता के हेस्टिंग्स पुलिस स्टेशन को एक पत्र भी भेजा और पुलिस हस्तक्षेप की मांग की। इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपनी टिप्पणी में कहा कि जरूरत पड़ने पर सीबीआई या ईडी अभिषेक से पूछताछ कर सकती है. कलकत्ता उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अमृता सिंह ने भी उसी आदेश को बरकरार रखा। इसके बाद अभिषेक को 20 मई को सीबीआई ने तलब किया था. उस दिन अभिषेक से साढ़े 9 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी. इसके बाद ईडी ने इस जांच में तृणमूल नेता को तलब किया. लेकिन वह शामिल नहीं हुए.

पत्र से जुड़े विवाद में सीबीआई ने 9 जून को प्रेसीडेंसी जेल के अधीक्षक को तलब किया था. उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद उन्होंने कहा, ”पूरे मामले की सुनवाई चल रही है. कोर्ट के आदेश के बिना टिप्पणी करना ठीक नहीं है.

Share This Article
Exit mobile version