NEET Paper Leak मामले में CBI की पहली गिरफ्तारी,हुआ दोनों के नाम का खुलासा

Mona Jha
By Mona Jha

NEET Paper Leak: NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि इस केस में बिहार से पहली गिरफ्तारी की है। वहीं पटना के रहने वाले मनीष कुमार और आशुतोष से पूछताछ के बाद सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद सीबीआई ने गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना मनीष की पत्नी को फोन के जरिए दी है।

सीबीआई अब तक इस मामले में 6 एफआईआर दर्ज कर चुकी है।दरअसल पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना से 2 लोगों मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ्तार किया है। मनीष प्रकाश के बारे में कहा जा रहा है कि वह छात्रों को अपनी गाड़ी में लाने और ले जाने का काम किया करता था, जबकि आशुतोष के घर में अभ्यर्थियों को ठहराया जाता था। पेपर लीक मामले में सीबीआई की ओर से यह पहली गिरफ्तारी है।

कब क्या हुआ?

  • 5 मई: देश में 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर करीब 24 लाख छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा दी।
  • 4 जून: परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमें 67 छात्रों ने टॉप किया. इसके बाद पेपर लीक के आरोप लगे, जिससे एनटीए और शिक्षा मंत्री दोनों ने इनकार किया।
  • 13 जूनः नीट यूजी परीक्षा को रद्द करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसकी काउंसिल पर रोक लगाने से इनकार किया और एनटीए से जवाब मांगे। एनटीए ने ग्रेस पाने वाले 1563 की दोबारा परीक्षा आयोजित करने की बात कही।
  • 14 जून: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार किया।
  • 15 जूनः आठ अभ्यर्थियों ने ओएमआर आंसर शीट्स का फिर से मूल्यांकन और अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली एक और याचिका दायर की.
  • 20 जून: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हाई लेवल कमेटी की गठन किया. यह कमेटी एनटीए के कामकाज को मजबूत बनाने के लिए सिफारिश देगी.
  • 21 जून: सुप्रीम कोर्ट ने नीट की काउंसिल पर रोक लगाने से इनकार किया. नीट विवाद से जुड़ी सभी याचिकाओं पर अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख़ तय की।
  • 22 जूनः नीट परीक्षा में कथित धांधली की जांच सीबीआई को केंद्र सरकार ने सौंपी. सुबोध कुमार सिंह को एनटीए के महानिदेशक पद से हटाया और मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए 23 जून को आयोजित होने वाली नीट-पीजी परीक्षा स्थगित की।
  • 24 जून : ईओयू ने इस मामले में अब तक हुई जांच की रिपोर्ट सीबीआई को हैंडओवर की. साथ ही गिरफ्तार 19 आरोपियों को भी सौंपा।
  • 25 जून : सीबीआई ने ईओयू की टीम और पटना एसएसपी से मुलाकत कर केस की स्टडी की और आगे की रणनीति पर काम शुरू किया
  • 26 जून : हजारीबाग में ओइसिस स्कूल के प्रिंसिपल को सीबीआई की टीम ने स्कूल ले जाकर पूछताछ की. 27 जून को दोबारा उनसे सीबीआई की टीम ने पूछताछ की
  • 26 जून : मनीष और आशुतोष को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया. सवालों का जवाब मिलते ही दोनों की गिरफ्तारी की सूचना घरवालों को दे दी.

24 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपने की घोषणा के एक दिन बाद रविवार को पहली बार नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने छह प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 5 मई को आयोजित स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए NEET-UG 2024 के लिए लगभग 24 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।

परिणाम निर्धारित समय से 10 दिन पहले 4 जून को घोषित किए गए थे, लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप लगे। 1,500 से अधिक छात्रों को अनुग्रह अंक दिए जाने से विरोध शुरू हो गया. सुप्रीम कोर्ट सहित अदालतों में भी मामले दायर किए गए, जिसने एनटीए को फटकार लगाई है।

Share This Article
Exit mobile version