जातीय कार्ड तैयार, सियासी लड़ाई आर-पार…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Bihar Caste Census : बिहार में जतीय जनगणना के आंकड़े आने से विपक्षी नेताओं के चेहरे पर रौनक आ गई है, और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चक्रव्यूह रचा जा रहा है। सत्तारूढी बीजेपी को जातिय राजनीति के फार्मूले में फसाने के लिए विपक्ष के सभी गद्दावर नेता हमलावर है, तो वही पीएम मोदी ने भी पहली बार विपक्ष के जतिय जनगणना वाले फार्मूले का सनातन कार्ड खेलते हुए धार्मयुद्ध का जयघोस कर दिया हैं।

मंडल कमंडल की राजनीति के बीच सियासी धर्मयुध्द…

2024 के लोकसभा चुनाव में महज 150 दिन बाकी रह गये है, और बिहार से जातिगत राजनीति का जिन्न अब बाहर आ गया हैं। बिहार में जाति सर्वे की रिपोर्ट से देश में मंडल कमंडल की राजनीति के बीच सियासी धर्मयुध्द भी शुरू हो चुका है। बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट के आंकड़े विपक्षी दलों यू गदगद कर रहे है, कि मानों विपक्ष के हाथ अलदिन का चिराग लग गया हो। जिसका जातिगत राजनीति फार्मूला वाला जिन्न बीजेपी के राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की हेकड़ी निकालने के लिए काफी है, ये वही फार्मूला हैं जिसे लेकर खासकर राहुल गांधी पीएम मोदी पर हमलावर है।

जैसे ही पीएम मोदी ने संसद का विशेष सत्र बुला कर महिला आरक्क्षण का दांव खेला वैसे ही विपक्ष ने फौरन 4 मांगे एक साथ कर डाली:

-विपक्ष की संसद में चार विशेष मांग…

  • जातिगत जनगणना हो।
  • sc,st महिलाओं को आरक्षण मिले।
  • ओबीसी महिलाओं को आरक्षण मिले।
  • मुस्लिम महिलाओं को आरक्षण मिले।

राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा डरो मत…

सोनिया गांधी ने संसद में बोला sc,st महिलाओं को आरक्षण मिले और लरकार जातिगत जनगणना कराये। राहुल गांधी ने संसद में मजाकिया अंदाज में कहा डरो मत-डरो मत ओवीसी की बात करीए और जातिगत जनगणना करवाइये। तो वही अखिलेश यादव की धर्म पत्नी डिपल यादव ने भी जातिय जनगणना का मुद्द जोरो से उठाया।

Read more: Modi Rajasthan Visit: PM MODI का राजस्थान दौरा, करोड़ो की दी बड़ी सौगात…

आकड़ो पर नजर डल लेते…

बिहार में जातिगत जनगणना के आकडें जारी होने के बाद अब समझ आया की विपक्ष जातिगत जनगणना क्यो चाहता हैं।
जिसकी बानगी आपको बिहार के आकडें बता देंगे। पहले हम आकड़ो पर नजर डल लेते है, फिर आपको हम पीएम मोदी की वो सनातन से जुडी वो रणनीति बतयेगें। जिसके जरिए पीएम मोदी ने विपक्ष के जातिगत राजनीति वाले ब्रह्मआस्त्र काट ढूंढ निकाला है।

पहले बिहार से जुडे आंकडे…
बिहार में जातिगत जनगणना के आकड़े…

  • अत्यंत पिछडा वर्ग 36 %
  • अन्य पिछडा वर्ग (obc) 27%
  • अनुसुचित जाति 19.65 %
  • अनुसुचित जनजाति 1.68 %
  • सामान्य वर्ग 15.15 %
  • तो वही राहुल गांधी जातिगत जनगणना को देशा का एक्स- रे बता रहे है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला…

विपक्षी दलों का गठबंधन इडिया वाले जातिय जनगणना और obc को मुद्दा बना कर आरक्षण में अवसर तलास रहे है…तो पीएम मोदी भी विपक्षी के वार पर पलटवार कर विपक्ष के जातिगत राजनीति वाले ब्रह्मआस्त्र खंडनकर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बस्तर में दंतेश्वरी देवी के पूजान दर्शन कर जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला विहार का नाम लिए बिना ही विपक्ष की जातिगत जनगणना की मांग पर जम कर हमला बोला और कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटने का आरोप लगाया।

वीजेपी पिछड़ा अति पिछडा वर्ग की राजनीति करती रही है। जिन जातियों की संख्या कम है, वे सर्वे की वास्तिवकता पर सवाल उठा रहे हैं। जिनकी संख्या अधिक है, वे फूले नहीं समा रहे। राजनैतिक गलियारों में जाति गणना के नफा-नुकसान की चर्चा भी हो रही रही। वही अब विपक्ष जातिगत जनगणना की मांग इस लिए लेकर आयी है। ताकी विपक्ष जातिगत जनगणना के आधार पर जातिय आरक्षण की मांग कर सके और वीजेपी को 2024 के चुनावों में हरा सके।

Share This Article
Exit mobile version