- इसके साथ ही दोनों दुकानों के लाइसेंस भी निरस्त
लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। डीएपी और यूरिया के लिए कुछ दुकानदार, किसानों से अधिक पैसे वसूल रहे हैं। कृषि विभाग के छापे में यह बात साबित भी हो गई। कृषि विभाग ने ओवर रेटिंग करने वाले मोहनलालगंज, समेसी ऐसे दो दुकानदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। इसके साथ ही दोनों दुकानों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।
सरकारी रेट से अधिक दामों पर बिक रही खाद
किसानों द्वारा डीएपी के लिए अधिक रेट वासूले जाने की शिकायत के बाद अपर जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने दो दिसम्बर को मोहनलालगंज के समेसी में छापा मारा। इस दौरान यहां फसल सुरक्षा केन्द्र और जायसवाल खाद भंडार पर डीएपी के लिए किसानों से निर्धारित रेट (1350 प्रति बोरी) से अधिक वसूला जा रहा था, वहीं ईपॉश मशीन और मौजूदा स्टाक में भी अंतर पाया गया। जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। अब जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद बुधवार को जायसवाल खाद भंडार के शिव कुमार व फसल सुरक्षा केन्द्र के साहबदीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। इन दोनों दुकानों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।
Read More: गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन
खाद की कालाबाजारी के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि अगर खाद मिलने में कोई समस्या हो रही है या अधिक दाम वसूले जा रहे हों तो वह कंट्रोल रूम नम्बर (9198938099) पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा एआर कोऑपरेटिव (9519491188) व जिला कृषि अधिकारी (7839882167) से भी शिकायत कर सकते हैं।