कानपुर संवाददाता : दीपक यादव
कानपुर : कानपुर में स्कूल में छात्र का एवं उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया मामले की जांच में जुटी पुलिस।कानपुर नगर कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक एक निजी स्कूलों में छात्र ने अपनी शिक्षिका पर यौन उत्पीड़न करने और धर्मांतरण करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था!छात्र ने परिजनों को इसकी जानकारी दी थी मामले को लेकर स्कूल के बाहर कई दिनों तक जमकर हंगामा हुआ था छात्र के पिता ने कैंट थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया था! पुलिस मामले की जांच कर रही थी!कि अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शिक्षिका समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है!
पुलिस तैयार कर रही थी केस डायरी

एसीपी कैंट बृज नारायण सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है पहले भी छात्र और शिक्षिका के बयान कराए गए थे इसमें शिक्षिका ने सारे आरोपों को बी बुनियाद बताया था वहीं छात्रा का कहना था कि शिक्षिका द्वारा एवं प्रलोभन की बात स्कूल में कही गई थी दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस की ओर से केस डायरी तैयार की जा रही थी मगर अब मुकदमा होने के चलते दोबारा इस केस की फाइल खुल गई है!
एबीवीपी के पदाधिकारी ने किया था हंगामा
मामले को लेकर शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी ने जमकर हंगामा किया था पदाधिकारी की मांग थी कि स्कूल प्रबंधन शिक्षिका को बर्खास्त किया जाए हालांकि पुलिस के दखलअंदा जी के बाद पदाधिकारी स्कूल से लौट गए थे एसीपी कैंट ने बताया कि छात्र के फोन की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेज कर कराई जाएगी छात्र का फोन जमा कराया जाएगा छात्र के पिता को इस बाबत जानकारी दे दी गई है।