प्रापर्टी कारोबारी के साथ लूट का चौथे दिन दर्ज किया मुकदमा…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem…

लखनऊ: प्रापर्टी कारोबारी गौरव अवस्थी को चलती बाइक से धक्का देकर गिराने के बाद गले में पहनी चार सोने की चेन लूटने वाले अज्ञात बदमाशों पर घटना के तीन दिन बाद भी कार्रवाई ना करने की समाचार पत्रों और चैनलों में चली खबरो को संज्ञान में लेकर डीसीपी दक्षिणी विनीत जासयवाल ने मोहनलालगंज पुलिस को फटकार लगाते हुये मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित प्रापर्टी कारोबारी द्वारा दी गयी तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।

टीवीएस अपाचे बाइक से आये दो अज्ञात बदमाशो ने धक्का मार…

मोहनलालगंज के दहियर गांव निवासी प्रापर्टी कारोबारी गौरव अवस्थी बीते शनिवार की रात एक ढाबे पर खाना खाकर अपनी बाइक से जगन्नाथगंज के रास्ते दहियर गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। गांव से आधा किलोमीटर पहले सूनसान स्थान पर टीवीएस अपाचे बाइक से आये दो अज्ञात बदमाशो ने धक्का मार कर बाइक समेत कटीली झाड़ियों में गिराने के बाद गले में पहनी 100 ग्राम वजन की चार सोने की चेन छीनकर भाग निकले थे। पीड़ित गौरव ने घटना के तुरंत बाद कन्ट्रोल रूम समेत खुजौली चौकी पुलिस से घटना की शिकायत की तो चौकी इंचार्ज ने जांच की बात कहकर चलता कर दिया था और लूट की घटना को तीन दिनों तक दबाये बैठे रहे।

मोहनलालगंज पुलिस को फटकार लगाते हुये तत्काल मुकदमा दर्ज…

बीते सोमवार को प्रापर्टी कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो किरकिरी होती देख पुलिस ने प्रापर्टी के पैसों के लेनदेन को लेकर साथियों से मारपीट की बात कहकर लूट की घटना को झुठलाकर पल्ला झांड लिया। हालांकि समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों में प्रापर्टी कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने की खबर को प्रमुखता से दिखाया। खबरों को संज्ञान में लेकर डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने मोहनलालगंज पुलिस को फटकार लगाते हुये तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दियें।

जिसके बाद बैकफुट पर आयी मोहनलालगंज पुलिस ने पीड़ित कारोबारी द्वारा दी गयी तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया। डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पीड़ित प्रापर्टी कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लूट की घटना के सफल अनावरण के लिये पुलिस व सर्विलांस की टीमो को लगाया गया हैं।

Share This Article
Exit mobile version