Jammu & Kashmir में अफवाह फैलाने-नफरती कंटेंट अपलोड करने वाले 5 लोगों पर केस दर्ज

Mona Jha
By Mona Jha

Jammu & Kashmir article 370 : जम्मू-कश्मीर में आज सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल 370 पर अपना फैसला सुनाने वाली है, इस बिच जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरे एक्सन मूड में दिख रही है, जम्मू-कश्मीर के चारैं ओर पुलिस फैली हुई है। ताकि इस कड़ी में किसी भी तरह की घटना को अंजाम न दिया जाए, और तो और जम्मू कश्मीर के लोगों को नुकसान न पहुंचा सके कोई, इसके साथ पुलिस ने माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए एक अभियान शुरु किया है, जिसमें उन्होनें सोशल मीडिया के खिलाफ दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ भी एक्सन लेने कि बात कही है।

Read more : धीरज साहू के कालेधन पर गर्माई राजनीति विपक्षी दलों की चुप्पी पर BJP ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी पुलिस

इस अभियान के तहत ही पिछले दो दिनों में ‘नफरती कंटेट’ अपलोड करने और अफवाहें फैलाने के आरोप में पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में अफवाह फैलाने वाले एक शख्स के खिलाफ एक्शन लिया है, साथ ही केंद्रीय कश्मीर के बडगाम और गांदरबाल जिले में  भी दो लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।वहीं पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया है कि (बारामूला पुलिस ने ‘अफवाह फैलाने वालों’ के खिलाफ कार्रवाई की और एक कथित ‘भड़काने वाले’ शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया, पुलिस बिल्कुल भी रिस्क नहीं ले रही है और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है)

Read more : CLAT 2024 Result Out: क्लैट परीक्षा का जारी हुआ परिणाम, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

अफवाह फैलाने वाले 5 लोगों के खिलाफ एक्शन

भड़काऊ और देशद्रोही बयानों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए प्रवक्ता ने कहा है कि (‘बारामूला पुलिस ने बारामूला जिले के वानी मोहल्ला बलिहारन पट्टन के रहने वाले अली मोहम्मद वानी के बेटे बिलाल अहमद वानी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है, यह कार्रवाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके जरिए पोस्ट किए गए भड़काऊ और देशद्रोही बयानों वाले वीडियो अपलोड करने के जवाब में हुई है)जिसके बाद पुलिस ने भी बताया कि ( ऐसे ही बडगाम पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले दो लोगों के खिलाफ एक्शन लिया।)

Aaj Ka Rashifal 11 December 2023 Monday Aries to Piscues today #horoscope#

कानूनी कार्रवाई की जाएगी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर  पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर सतर्क रहने की अपील की है, साथ ही एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होनें लिखा था कि(माहौल खराब करने और सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को गंभीरता से लिया जाएगा और उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी..)

Share This Article
Exit mobile version