दरोगा-सिपाही पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत 12 पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • हिस्ट्रीशीटर

उ0प्र0 (लखनऊ): संवाददाता – मोहम्मद कलीम

लखनऊ। ठाकुरगंज के इकबाल नगर में दरोगा और सिपाही पर हमला किया गया था। हमला कर हिस्ट्रीशीटर राजा हुसैन उर्फ हुक्की को उसके परिवार वाले ने छुड़ाया था। शनिवार को इस मामले में दरोगा अशोक कुमार सिंह ने हिस्ट्रीशीटर समेत 12 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास बलवा सरकारी कार्य में बाधा डालने और क्रिमिनल ला एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। दरोगा और सिपाही पर हमला करने के बाद से ही हिस्ट्रीशीटर का परिवार घर छोड़ कर भागा हुआ है। जिनकी तलाश के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। एक टीम हरदोई और उन्नाव में भी भेजी गई है।

पुलिस ने आरोपियो को पकड़ा मुकदमा दर्ज

दरोगा अशोक कुमार सिंह के मुताबिक दो अगस्त को इकबाल नगर निवासी अली हैदर पर रजा हुसैन उर्फ हुक्की ने भाई शहनवाज, फुरकान, शानू, इमरान, दोस्त साहिल, अली अब्बास और ऐनिल के साथ मिल कर हमला किया था। पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पुलिस तलाशने लगी। शुक्रवार रात गश्त करते दरोगा अशोक सिंह और सिपाही अनिल कुमार पाल को हुक्की डॉ. अंसार क्लीनिक के पास नजर आया।

Police arrested the accused, filed a case

जिसे दरोगा और सिपाही ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस से बचने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने शोर मचा दिया। दरोगा के मुताबिक चंद मिनट में ही आरोपी के पिता रियासत बहादुर उर्फ बाबा, भाई शहनवाज, शानू, इमरान उर्फ इम्मो फुरकान, रिश्तेदार कल्लू, अफरोज, कल्लू की पत्नी रुबीना, साहिल, एनिल और अली अब्बास आ गए। जिन्होंने दरोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही पर हमला कर हुक्की को छुड़ा लिया।

READ MORE: खाद एवं बीज एजेंसी देने के नाम पर व्यापारी से हड़पे 23 लाख

सर्विलांस की मद्द से लोकेशन की ट्रैक

डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक दरोगा सिपाही पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। सभी आरोपी घर से भागे हुए हैं। सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है। जांच में पता चला कि रजा हुसैन उर्फ हुक्की के साथ उसके भाइयों के खिलाफ भी ठाकुरगंज कोतवाली में मारपीट और बलवा करने के मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2019 में सीए एनआरसी को लेकर हुए उपद्रव में भी रजा हुसैन शामिल था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए हुए पथराव में दरोगा अशोक कुमार सिंह के हाथ, चेहरे और सिपाही अनिल पाल के सिर और पीठ में चोट लगी है। दरोगा को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वहीं, सिपाही का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share This Article
Exit mobile version