Lucknow News: मलिहाबाद हसनापुर स्थित शराब दुकान के कैंटीन संचालक श्रवण ने शराब व्यापारी धर्मेंद्र सिंह चौहान के कलेक्शन एजेंट हरि किशन से पांच लाख रुपये लूटने की साजिश रची थी। बीडीसी बरजीत और बीडीसी मुकेश ने भी श्रवण का सहयोग किया। एजेंट की पहचान कराने वालों को 20-20 हजार रुपये दिए गए थे। वहीं, लूट से मिले रुपये बाकी लोगों में बंटने थे। काकोरी पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए शामिल पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दो बदमाश और शामिल हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
Read more : लोकसभा चुनाव से पहले क्या बीजेपी का हाथ थामेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य?
अंजाम देने के लिए वह लोग कई दिन से प्रयास में थे
डीसीपी पश्चिम डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि सन्यासीबाग अण्डरपास से मलिहाबाद मुजासा निवासी राजहंस, बीडीसी अनिकेश रावत उर्फ मुकेश, हमीरपुर निवासी श्रवण, नयाखेड़ा निवासी बीडीसी बरजीत और पारा भपटामऊ निवासी अर्जुन को पकड़ा गया। जिनके पास से कलेक्शन एजेंट से लूटे गए 2.34 लाख रुपये, तमंचा और लूट में इस्तेमाल हुई बाइक बरामद हुई है। डीसीपी ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह चौहान का मलिहाबाद हसनापुर में ठेका है। जहां पर श्रवण कैंटीन चलाता है। कलेक्शन एजेंट हरि किशन दुकानों से बिक्री के रुपये जमा कर बैंक जाता है। यह बात श्रवण को पता थी। श्रवण ने बीडीसी अनिकेश उर्फ मुकेश के साथ मिल कर लूट की योजना तैयार की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए वह लोग कई दिन से प्रयास में थे।
Read more : जनता दर्शन में 500 लोगों की समस्याएं सुनीं CM योगी ने,निस्तारण के लिए अफसरों को दिए निर्देश
20-20 हजार रुपये मिले थे
कलेक्शन एजेंट हरि किशन की पहचान कराने और उसके बैंक तक जाने की रेकी की गई थी। जिसका जिम्मा बरजीत और अर्जुन पर था। इसके बदले दोनों को 20-20 हजार रुपये मिले थे। लूट को राजहंस, अर्जुन और एक फरार आरोपी ने अंजाम दिया था। एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक पूछताछ में पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली है। आरोपियों ने कई दिनों तक कलेक्शन एजेंट के आने- जाने के रास्ते की रेकी की थी। उन्होंने बताया कि एजेंट के पास करीब पांच से छह लाख तक कैश रहता है। इस बात की जानकारी श्रवण को थी।
Read more : बारातियों से भरी बस ने 5 को रौंदा, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से रुपये लूटे थे
रहीमाबाद से छह माह पूर्व चोरी हुई बाइक का इस्तेमाल कर बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से रुपये लूटे थे। पुलिस को लुटेरों के पास से बाइक मिली है। इसके बाद यह जानकारी सामने आई। वहीं रहीमाबाद से चोरी हुई बाइक छह महीने तक मलिहाबाद में इस्तेमाल की जाती रही। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी।