Aishwarya Rai Cannes 2025 Look:कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर जब ऐश्वर्या राय बच्चन सफेद बनारसी साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं, तो हर नजर बस उन्हीं पर टिक गई। सोशल मीडिया पर छा गईं ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे कान्स की ‘ओरिजनल क्वीन’ हैं। 22 सालों से इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराती आ रहीं ऐश्वर्या ने इस बार सिर्फ फैशन ही नहीं, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत की झलक भी पेश की।
Read more : Monalisa Viral Video:मोनालिसा ने बॉलीवुड हसीनाओं को छोड़ा पीछे… देखिए उनका शानदार जूलरी शूट
ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

पिछले कुछ सालों से ऐश्वर्या राय को उनके लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन इस बार उन्होंने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से सभी ट्रोल्स को करारा जवाब दे दिया। सफेद हैंडलूम बनारसी साड़ी में उनकी शालीनता और शाही अंदाज ने सबका दिल जीत लिया। खास बात यह रही कि उनकी मांग में सजा सिंदूर उन खबरों का खंडन करता नजर आया जो ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच अनबन की अफवाहें फैला रहे थे।
Read more : War 2 Teaser: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की महाभिड़ंत, टीजर में दिखा दमदार एक्शन और कियारा का ग्लैमर
तलाक की अफवाहों पर साधी चुप्पी

हाल ही में सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई थी कि ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में दरार आ चुकी है। इन अटकलों को उस वक्त हवा मिली जब अभिषेक बच्चन ने एक तलाक से जुड़ी पोस्ट को लाइक कर दिया था। हालांकि, इस पूरे विवाद पर ऐश्वर्या ने कोई बयान नहीं दिया, लेकिन कान्स 2025 में उनके पारंपरिक लुक ने सारी अटकलों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने बिना कुछ कहे ही सिंदूर और साड़ी में खुद को पेश कर अपने रिश्ते को मजबूत और सम्मानजनक बताया।
Read more : Sai Dhanshika: साउथ के इस सुपरस्टार कपल की लव स्टोरी में ट्विस्ट, इस दिन लेने जा रहे सात फेरे
सोशल मीडिया पर मचा तहलका

जैसे ही ऐश्वर्या का यह लुक सामने आया, सोशल मीडिया पर #CannesQueenAishwarya ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। एक यूजर ने लिखा, “Indian culture meets global glamour – She’s the real queen of Cannes!” वहीं, कई फैशन एक्सपर्ट्स ने भी उनके इस लुक को साल का सबसे शालीन और प्रभावशाली लुक बताया।
Read more : Raid 2 Box Office Collection Day 20: बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 की रफ्तार हुई धीमी…20वें दिन कमाए इतने करोड़
भारतीय परंपरा का अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरव

ऐश्वर्या राय ने अपने इस लुक के जरिए यह साबित कर दिया कि ग्लैमर की दुनिया में भी भारतीय संस्कृति की गूंज सुनाई जा सकती है। उनका यह अंदाज न केवल एक फैशन स्टेटमेंट है, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी है—अपने मूल्यों और रिश्तों पर गर्व करना।