Canada on Palestine: इजरायल और हमास के बीच चल रहे याद्ध के बीच कानाडा ने बड़ा फैसला लिया है। ब्रिटेन और फ्रांस के बाद अब कनाडा ने फिलिस्तिनी को राष्ट्र का दर्जा देने के लिए घोषणा की। आपको बता दें कि इससे पहले फ्रांस और ब्रिटेन ने कहा था कि गाजा में युद्ध नही रुका तो वे फिलिस्तीनी को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा देगा। इस बार कानाडा ने संकेत दिया कि वह इसी रास्ते पर चलेगा।
कनाडा के ने की घोषणा
बुधवार के कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी ने पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा-“हम हमेशा से मध्य पूर्व में शांति बहाल करने के लिए द्वि-राष्ट्र सिंद्धांत में विश्वास करते हैं। हम चाहते हैं कि इजरायल के साथ – साथ एक स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तिनी राष्ट्र भी अस्वित्व में रहे।इसलिए अगर इजरायल गाजा में युद्ध नहीं रोकता है तो कनाडा सितंबर में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा देगा।” उन्होंने यह भी कहा “मैंने फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि उनका प्रशासन 2026 में लंबे समय से लंबित चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराएगा और हमास की उनमें कोई भूमिका नहीं होगी।”
फ्रांस और ब्रिटेन की मांद
आपको बता दें कि सबसे पहले फ्रांस और ब्रिटेन दोनों देश ने गाजा में शुरू हुए अत्याचारों से परेशान हैं। हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा “गाजा में युद्ध तुरंत बंद होना चाहिए। हमें अपने लोगों को बचाना है। इसीलिए फ्रास अगले सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा को एक राज्य के रूप में मान्यता देने की घोषणा करेगा।”
दूसरी ओर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने मंगलवार को कहा कि अगर उचित कदम नहीं उठाए गए तो ब्रिटेन सितंबर में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा दे देगा। हालांकि इस मामले में ब्रिटेन ने हमास के सामने शर्तें भी रखी हैं। बताया गया है कि उस स्थिति में हमास को बंधकों को रिहा करने युद्धविराम पर सहमत होने और 7 अक्टूबर को हथियार डालने का वादा करना होगा। साथ ही, उन्हें यह भी बताना होगा कि गाज़ा के शासन में उनकी कोई भूमिका नहीं होगी।
युद्धविराम पर सहमत नहीं
इस बीच हमास अमेरिका और इजरायल द्वारा गाजा में लगाई गई युद्धविराम की शर्तों को मानने को तैयार नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार हमास ने मांग की है कि वे तेल अवीव से स्थायी युद्धविराम के वादे के बिना सभी इजरायली बंधको को एकतरफा रिहा करने को तैयार नहीं है। हमास का आरोप है कि अमेरिका युद्ध जारी रखने के लिए इजरायल का समर्थन कर रहा है। ऐसे में फ्रांस और ब्रिटेन के बाद कनाडा भी फिलिस्तीन के साथ खड़ा हो गया है।
Read More : Donald Trump: ईरान से व्यापार पर अमेरिका ने भारत की 6 पेट्रोलियम कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध