पहले चरण में मतदान के लिए थमा प्रचार-प्रसार, सार्वजनिक रैली करने असम पहुंचे जेपी नड्डा….

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को देश के कुछ राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए होंगे.ऐसे में जिन राज्यों में पहले चरण के तहत मतदान होने है वहां पर राजनैतिक पार्टियों के प्रचार प्रसार का शोर थम गया है.शुक्रवार को देश में पहले चरण के लिए मतदान होने हैं जिसके लिए राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि जिन राज्यों में अभी पहले चरण के तहत चुनाव नहीं होने हैं, राजनैतिक पार्टियां अब उन राज्यों में पहुंचकर अपना दमखम दिखाती नजर आ रही हैं।

Read More:रक्षा मंत्री का राहुल गांधी पर कटाक्ष बोले-‘कांग्रेस का राहुलयान न तो लॉन्च हो पाया और न लैंड’

इसी बीच, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम के उदलगुरी में डंडा सहरिया हाई स्कूल के खेल मैदान में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. उन्होने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि,“इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति स्पष्ट बताती है कि आपने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनने का मन बना लिया है. मोदी जी की सरकार का मतलब है प्रो-एक्टिव और प्रो-रेस्पॉन्सिव सरकार.”

भाजपा को चुनें और भारत को दुनिया चमकते हुए देखें

अपने मिशन 400 पार के तहत जेपी नड्डा ने उदलगुरी की सार्वजनिक रैली में कहा कि, मोदी जी के शानदार नेतृत्व ने भारत को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है. भाजपा को चुनें, मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएं और 2027 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में चमकते हुए देखें!

Read More:AAP ने बनाया मेयर उम्मीदवार,इन नए चेहरों को दिया मौका..

इस क्षेत्र में विकास का कोई संकेत नहीं

उदलगुरी में आयोजित सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, ऐसा समय था जब उदलगुरी संघर्ष कर रहा था और इस क्षेत्र में विकास का कोई संकेत नहीं था. सभी ने स्वीकार कर लिया था कि कोई बदलाव नहीं होगा, नाकेबंदी जारी रहेगी और लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता रहेगा और आज वो समय है जब मोदी जी के समर्पित प्रयासों से पूरे असम में शांति, सुरक्षा और विकास आया है.

Read More:चुनाव से पहले SC ने EVM-VVPAT पर की अहम सुनवाई, पूछा -“इसकी क्या गारंटी है कि मशीनों के साथ छेड़छाड़ संभव नही है”

5 साल तक देंगे मुफ्त राशन

जेपी नड्डा ने उदलगुरी की रैली में बीजेपी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि,बीजेपी ने ऐलान किया है कि वो देश के गरीबों को 3 करोड़ नए पक्के घर देगी. साथ ही हम पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन देना जारी रखेंगे. स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक, किसान कल्याण से लेकर बुनियादी ढांचे के विकास तक, हम ये सुनिश्चित करेंगे कि हर क्षेत्र फले-फूले ताकि भारत चमक सके.

Read More:Shilpa Shetty के पति के ख‍िलाफ Bitcoin घोटाले मामले में एक्‍शन,98 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

Share This Article
Exit mobile version