Delhi से लेकर Pune तक ड्रग्स के खिलाफ अभियान से हड़कंप,छापेमारी में 3 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Drug seized: आज के समय में युवाओं के बीच में नशीले पदार्थों के सेवन को रोक पाना प्रशासन के सामने एक सबसे बङी चुनौती निकलकर सामने आ रही है.नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए प्रशासन की ओर से कई तरह की तैयारियां की जाती हैं, लेकिन जिस तरह से देश के युवा के बीच नशीले पदार्थों की पहुंच बढ़ती जा रही है.

उससे देश के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर करना लाजमी है। नशीले पदार्थों की तस्करी करने का मामला महाराष्ट्र के पुणे और राजधानी दिल्ली में सामने आया है.पुणे पुलिस ने पिछले 4 दिनों में करीब 4 हजार करोड़ रुपये की एमडी ड्रग बरामद की है और दिल्ली के हौज खास में दो अस्थायी गोदामों से 400 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग्स जब्त की है. जिसे म्याऊं-म्याऊं के नाम से भी जाना जाता है।

Read More: UP Board परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी,सुबह की पाली के समय में हुआ बदलाव…

ड्रग्स रोको अभियान में जुटा प्रशासन

2 दिन के व्यापक अभियान में पुलिस ने 11 सौ किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ मेफेड्रोन(एमडी)का खुलासा किया है। पुणे और नई दिल्ली में की गई छापेमारी के बाद जब्त ड्रग्स की कुल कीमत 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।पुणे पुलिस के अनुसार, ऑपरेशन सोमवार को पुणे में तीन ड्रग तस्करों की धरपकड़ के साथ शुरू हुआ,साथ ही 700 किलोग्राम मेफेड्रोन को जब्त किया गया.इन आरोपियों से पूछताछ के बाद दिल्ली के हौज खास इलाके में स्थित गोदाम जैसी संरचनाओं में संग्रहीत अतिरिक्त 400 किलोग्राम सिंथेटिक उत्तेजक पदार्थ की खोज हुई।

क्या हैं ये म्याऊं-म्याऊ ड्रग्स?

म्याऊं-म्याऊं जिसका वैज्ञानिक नाम मेफेड्रोन है,एक शक्तिशाली सिंथेटिक ड्रग्स है, जो अक्सर अपने उत्तेजक प्रभावों के कारण रेव पार्टियों में इस्तेमाल होता है.इसके सेवन से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जोखिम पैदा होते हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,ये छापेमारी नशीले पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला को बाधित करने और उनकी तस्करी में शामिल लोगों को पकड़ने के ठोस प्रयास का हिस्सा है।

पार्टियों मे भी किया जाता है नशा

जाहिर है नशे की लत से बड़े-बड़े स्टार भी नहीं बच पाए हैं.सितारों से सजी कई बड़ी पार्टियों में लोग हैवी मात्रा में ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं.ड्रग्स का नशा करने के मामले में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी सामने आ चुका है. हालांकि आर्यन खान को इस मामले में फर्जी तरीके से फंसाने की साजिश थी, इसका भी खुलासा हो चुका है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर के अलावा एल्विश यादव का नाम भी ड्रग्स इस्तेमाल करने की वजह से सामने आ चुका है।साल 2021 में क्रूज ड्रग्स भंडाफोड़ मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी ने हर किसी को चौंका दिया था.वहीं एल्विश यादव पर गैर कानूनी रुप से सांपों के जहर की तस्करी करने और रेव पार्टी अरेंज करने का आरोप है जिसमें सांपों के जहर को नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता था.पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Read More: UNESCO के विश्व धरोहर स्थल में शुमार खजुराहो में दिखी भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक

Share This Article
Exit mobile version