छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर आ सकता है फैसला..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bhupesh Cabinet meeting: सोमवार को छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की बड़ी बैठक होने वाली है । इस बैठक की अध्यक्षता सीएम भूपेश बघेल द्वारा की जानी है, यह बैठक सोमवार की सुबह 11:15 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर शुरू की जानी है । इस बैठक में डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव समेत सभी मंत्री शामिल होने वाले है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जा सकती है , वही इस बैठक में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बड़े फैसले भी किये जा सकते है ।इस के साथ ही संभावना ये भी है कि, इस साल भी राज्य के लिए कई बड़ी घोषणा हो सकती है ।

किसानों को लेकर लिया जाएगा बडा फैसले

इसके साथ ही सीएम सचिवालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, यह बैठक सुबह 11:15 बजे से शुरू की जाएगी । इसके साथ ही आधे घंटे की समय सीमा वाली ये बैठक की अध्यक्षता सीएम बघेल द्वारा की जाएगी । वही इस बैठक पर पूरे छत्तीसगढ़ की निगाहें टिकी रहने वाली है । दरअसल, मौसम के हिसाब से खरीफ फसल की तैयारियां शुरू की हो गयी है। वही साल की तरह खाद बीज के लिए किसानों को भटकना न पडे इसके लिए कैबिनेट बैठक आयोजित की जा रही है, साथ ही बरसात के समय में फसल को बचाने के लिए चलाए जा रहे रोका छेका अभियान लेकर भी निर्देश दिए जा सकते है।

संविदाकर्मियों की मांगो पर आ सकता है फैसला

आपको बता दें कि, एक लम्बे अंतराल के बाद इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है , लिहाजा है की इस बैठक से छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी उम्मीदें लगी हुई है । इसके साथ ही इस बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगने की भी संभावना सामने आ रही है । इस बैठक में संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर भी सरकार विचार करते हुए बडा फैसला ले सकती है । पिछली कैबिनेट में संविदाकर्मियों की मांगो को लेकर चर्चा शुरूआत की गयी थी, जिसके बाद 27 फीसदी मानदेय उनका बढ़ाया गया था, लेकिन कैबिनेट के इस फैसले पर संविदा कर्मचारी नाखुश दिख रहे थे।

मांगो को लेकर संविदाकर्मी कर रहे प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के संविदाकर्मी लंबे समय से नियमितीकरण को लेकर मांग कर रहे है। इस मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के संविदाकर्मी प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन भी कर रहे है। अपनी मांगो को लेकर संविदा कर्मियों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाक़ात भी की थी। लेकिन इस बैठक में सीएम ने संविदाकर्मियों को आश्वासन के आधार पर संविदाकर्मियों ने हड़ताल को खत्म कर दिया था। इसके साथ ही अब देखना यह होगा की आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में किन – किन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहर लगाई जा सकती है।

Share This Article
Exit mobile version