Jharkhand सरकार में कैबिनेट विस्तार,पूर्व CM चंपई सोरेन को मिली नंबर 2 की जगह

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
झारखंड सरकार में कैबिनेट विस्तार

Hemant Soren Government Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं.विधानसभा में हेमंत सोरेन ने विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया जिसमें उन्हें 45 विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ.हेमंत सोरेन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया.इससे पहले झामुमो,कांग्रेस और आरजेडी ने जब 3 जुलाई को सरकार बनाने का दावा पेश किया था तो राज्यपाल को 44 विधायकों के समर्थन वाली लिस्ट सौंपी थी।विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद हेमंत सोरेन ने कैबिनेट का विस्तार भी किया है.राज्यपाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Read More: Virat Kohli की इंस्टाग्राम पोस्ट ने तोड़े कई रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाले भारतीय

चंपई सोरेन को मंत्रिमंडल में मिली जगह

सीएम हेमंत सोरेन की नई कैबिनेट में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को नंबर दो पर रखा गया है.चंपई सोरेन इससे पहले भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन के जेल जाने पर मुख्यमंत्री बने थे लेकिन 28 जून को जेल से छूटने के बाद हेमंत सोरेन ने एक बार फिर राज्य की कमान अपने हाथ में ले ली है.हेमंत सोरेन की नई कैबिनेट में झारखंड मुक्ति मोर्चा से 7 मंत्री हैं तो वहीं कांग्रेस से 4 और आरजेडी कोटे से एक मंत्री बना है।कांग्रेस की ओर से डॉ इरफान अंसारी,दीपिका पांडेय नए चेहरे हैं जबकि झामुमो से बैद्यनाथ राम को नए चेहरे के तौर पर शामिल किया है….हालांकि इससे पहले भी वो मंत्री रह चुके हैं।

Read More: बारूद से भरे गोदाम में तेज धमाका,विस्फोट के बाद उड़े परखच्चे..इलाके में मचा हड़कंप

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को फिर से मिली जगह

हेमंत सोरेन सरकार में जिन मंत्रियों को शामिल किया गया है उनमें चंपई सोरेन,डॉ. रामेश्वर उरांव,सत्यानंद भोक्ता,बैद्यनाथ राम,दीपक बिरुआ,बन्ना गुप्ता,डॉ इरफान अंसारी,मिथिलेश कुमार ठाकुर,हफीजुल हसन,बेबी देवी और दीपिका पांडेय सिंह हैं.आरजेडी के विधायक सत्यानंद भोक्ता को एक बार फिर से मंत्री बनाया गया है.

चतरा विधानसभा सीट से 3 बार के विधायक सत्यानंद भोक्ता सरकार में श्रम मंत्री रह चुके हैं.राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम से विधायक हैं.झारखंड मुक्ति मोर्चा के अल्पसंख्यक चेहरा हफीजुल हसन को भी मंत्री बनाया गया है.मधुपुर सीट से विधायक हसन झारखंड सरकार में खेल मंत्री रह चुके हैं।

Read More: Sultanpur: शादी समारोह में करंट लगने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत, मातम में बदलीं खुशियां

इरफान अंसारी को भी मिली मंत्रिमंडल में जगह

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को भी हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बनाया गया है.पूर्व मंत्री जगरनाथ की पत्नी बेबी देवी को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है.पति के निधन के बाद राजनीति में उतरी डुमरी से विधायक बेबी देवी 2 बार कैबिनेट मंत्री बन चुकी हैं।

Read More: Hathras पहुंचे राकेश टिकैत,पीड़ितों से की मुलाकात, 50 लाख मुआवजे की कर दी मांग

Share This Article
Exit mobile version